एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर पुलिस एएसआइ के बैंक खाते से उड़ाए 1.50 लाख

अज्ञात हैकर्स द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर झोझू कलां थाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 07:14 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 07:14 AM (IST)
एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर पुलिस एएसआइ के बैंक खाते से उड़ाए 1.50 लाख
एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर पुलिस एएसआइ के बैंक खाते से उड़ाए 1.50 लाख

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अज्ञात हैकर्स द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर झोझू कलां थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकलवाने का मामला सामने आया है। दादरी सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एएसआइ सतबीर सिंह ने बताया कि बीती 17 जून को दोपहर के समय उसके पास एक फोन कॉल आई। दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए उससे खाते से निकलवाए गए 50 हजार रुपये के बारे में पूछा। जिस पर सतबीर ने बताया कि उसने खाते से रुपये नहीं निकलवाए। ऐसे में उस व्यक्ति ने उसे तुरंत नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करने की बात कही।

सतबीर ने बताया कि उसके बाद वह दादरी के लोहारू रोड स्थित एक निजी बैंक में पहुंचा जहां पर उसका खाता है। यहां उसने बैंक कर्मी से बात की तो पता चला कि उसके खाते से तीन दिनों में डेढ़ लाख रुपये की राशि निकाली गई है। जब उसने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने नई दिल्ली स्थित एसबीआइ के एटीएम से 15 जून को पांच ट्रांजेक्शन कर 50 हजार, 16 जून को 13 ट्रांजेक्शन से 50 हजार तथा 17 जून को पांच ट्रांजेक्शन कर 50 हजार रुपये निकाले हैं। उसके खाते से तीन दिनों में कुल डेढ़ लाख रुपये की राशि हैकर्स द्वारा धोखाधड़ी कर निकलवा ली गई। जबकि एटीएम कार्ड उसके पास ही था। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी दादरी सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ सतबीर सिंह ने बताया कि बीती 13 जून को उसने कलानौर में स्थित एक एटीएम से कुछ रुपये निकलवाए थे। बढ़ रही हैं धोखाधड़ी की वारदातें

हैकर्स द्वारा उपभोक्ताओं के बैंक खाते हैक कर, एटीएम का क्लोन तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए रुपये निकलवाने, दूसरे खातों में ट्रांसफर करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हर बार पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतें पुलिस को दी जाती है। जिस पर पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज कर लिया जाता है। लेकिन अभी तक शायद ही पुलिस इस प्रकार की वारदात करने वाले आरोपितों तक पहुंची हो।

chat bot
आपका साथी