मां के साथ गाली-गलौज करना गुजरा नागवार, भतीजे ने चचेरे भाई, अन्य साथियों के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट

गांव अटेला कलां में बीती 10 सितंबर को खेत में गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में बाढड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य तथा एक अन्य आरोपित मृतक व्यक्ति के सगे भतीजे हैं। मुख्य आरोपित ने योजना के अनुसार अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा की हत्या की थी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:00 AM (IST)
मां के साथ गाली-गलौज करना गुजरा नागवार, भतीजे ने चचेरे भाई, अन्य साथियों के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट
मां के साथ गाली-गलौज करना गुजरा नागवार, भतीजे ने चचेरे भाई, अन्य साथियों के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव अटेला कलां में बीती 10 सितंबर को खेत में गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में बाढड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य तथा एक अन्य आरोपित मृतक व्यक्ति के सगे भतीजे हैं। मुख्य आरोपित ने योजना के अनुसार अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा की हत्या की थी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अटेला कलां निवासी सुमन ने बाढड़ा थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 10 सितंबर को उसका पति सुंदर सिंह एक खेत में भेड़-बकरी चरा रहा था। जब उसके ससुर दरिया सिंह ने खेत में जाकर देखा तो उसका पति सुंदर सिंह खेत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसको काफी चोटें लगी हुई थीं। सुमन ने शिकायत में बताया था कि 10 सितंबर को उसके पति सुंदर के साथ उसके बड़े भाई सतपाल की पत्नी का झगड़ा हुआ था। ऐसे में उसने सतपाल, सतपाल के बेटे अनिल, सुंदर के भाई जनपाल, जनपाल के बेटे सुखविद्र उर्फ धोलिया पर उसके पति की हत्या करने या करवाने का शक जताया था। जिस पर बाढड़ा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। दो आरोपित गांव कुब्जा नगर से गिरफ्तार

बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 15 सितंबर को गांव कुब्जा नगर से दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपितों की पहचान गांव गोकुल निवासी अजय व दलुराम उर्फ रवि के रूप में हुई। 16 सितंबर को पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

यूं दिया वारदात को अंजाम

मामले में गहनता से जांच करते हुए बाढड़ा थाना पुलिस ने 17 सितंबर को मुख्य आरोपित गांव अटेला कलां निवासी अनिल पुत्र सतपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपित अनिल को भी न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ करने पर आरोपित अनिल ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को सुबह उसके चाचा सुंदर सिंह ने उसकी मां सावित्री के साथ गाली-गलौज की थी। इसी बात को लेकर उसने व उसके चचेरे भाई सुखविद्र उर्फ धोलिया ने सुंदर के साथ मारपीट कर सबक सिखाने की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार उसने गांव गोकुल निवासी अजय व दलुराम उर्फ रवि तथा गांव सातौर निवासी आशीष, राहुल, साहिल को फोन कर बुला लिया। इस दौरान अजय व दलुराम उर्फ रवि कार लेकर आए थे। आरोपित अनिल ने बताया कि अजय, रवि, आशीष, राहुल व साहिल उसे गांव से बाहर मिले थे तथा सुखविद्र उर्फ धोलिया ने उसे लोहे की राड दी थी। उसने बताया कि सुखविद्र उर्फ धोलिया ने चाचा सुंदर सिंह की रेकी की थी और उसे बताया था कि सुंदर सिंह एक खेत में भेड़-बकरी चरा रहा है। जिस पर योजना अनुसार उन्होंने अजय, रवि, आशीष, राहुल व साहिल के साथ मिलकर सुंदर सिंह को चोट मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद

पुलिस द्वारा आरोपित अजय के पास से वारदात में प्रयोग की गई स्वीफ्ट कार व आरोपित अनिल से लोहे की राड बरामद कर ली गई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपित सुखविद्र उर्फ धोलिया निवासी अटेला कलां को 14 सितंबर को ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा चुकी है। अन्य आरोपितों की धरपकड़ को जुटी पुलिस

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा गांव सातौर निवासी आरोपित आशीष, राहुल, साहिल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी