रक्तदान शिविर में 113 युवाओं ने किया रक्तदान

सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी द्वारा रविवार को गांव ईशरवाल के दादा भैया मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:54 AM (IST)
रक्तदान शिविर में 113 युवाओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 113 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, तोशाम : सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी द्वारा रविवार को गांव ईशरवाल के दादा भैया मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शर्मा नर्सिंग होम तोशाम के तत्वावधान व आस्था फॉउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर व पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एसडीएम संदीप कुमार व जिला परिषद भिवानी व हिसार के सीईओ मनोज दलाल ने किया। दोनों एचसीएस अधिकारियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में पहुंचने पर कमेटी के चेयरमैन व देवावास के सरपंच रामधारी लांबा ने दोनों एचसीएस अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जिसमें 113 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन रामधारी लाम्बा ने की। शर्मा नर्सिंग होम तोशाम की संचालक डॉ. प्रोमिला शर्मा व ईश्रवाल की सरपंच मीना देवी ने एसडीएम की धर्मपत्नी आशा देवी को शॉल भेंट कर स्वागत किया। इनके अलावा रक्तदान शिविर में भिवानी से वन मंडल अधिकारी रोहताश बिरथल, थाना प्रभारी संदीप शर्मा, एसएमओ डॉ. जितेंद्र कुमार, वन राजिक अधिकारी जयपाल राठी भी पंहुचे और बैज लगाकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। तोशाम थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि रक्त की एक-एक बुंद मानव जीवन के लिए अनमोल है। इस अवसर पर आस्था फॉउंडेशन से अमरदीप, वाइस चेयरमैन मुन्ना नंबरदार, प्रदीप बंसल, जगमाल ईशरवालिया, फूलचंद शर्मा, अनिल झुल्ली,संजय गुप्ता, संदीप गौड़, सज्जन संड़वा, सुखबीर, प्रवीण, जयप्रकाश हसानियां, सतबीर सिंह, दिलावर सिंह सरपंच, सज्जन कुमार सरपंच, रणबीर सिंह, डॉक्टर वजीर डाडम, जगमाल, रणबीर, कुलदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी