कारगिल दिवस पर ग्रामीणों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे होने पर दमकोरा के ग्रामीणों व मानवता एक धर्म फाउंडेशन के सदस्यों ने शहीद हवासिंह के नाम से गांव में पौधारोपण किया व पुष्प अर्पित किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:11 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 07:11 AM (IST)
कारगिल दिवस पर ग्रामीणों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल दिवस पर ग्रामीणों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, लोहारू : कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे होने पर दमकोरा के ग्रामीणों व मानवता एक धर्म फाउंडेशन के सदस्यों ने शहीद हवासिंह के नाम से गांव में पौधारोपण किया व पुष्प अर्पित किए। उपस्थित युवाओं ने बताया कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, ²ढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है। हम सब उन सैनिकों को नमन करते है जिन्होंने दुश्मन का मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राष्ट्र सेवा के लिए देशवासी उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ रहेंगे। मानवता एक धर्म फाउंडेशन के सचिव प्रीतम व अनिल दमकोरा ने बताया कि गांव के सभी युवाओं ने गांव में 527 पौधे लगाने के मिशन की शुरुआत कर दी है। गांव में आज भी लगभग 50 युवा सेना में भर्ती होने के लिए सुबह शाम तैयारी में जुटे रहते हैं। इस अवसर समुंदर झाझड़िया, विकास, रवि, जलेसिंह, सोमबीर, शंकर, सुशील, सुनील बरालु, सुरेश धायल आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत की।

chat bot
आपका साथी