एशियन गेम्स से कांस्य पदक जीत कर लौटे विकास यादव का उनके घर पहुंच किया स्वागत

जागरण संवाददाता, भिवानी : जकार्ता एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत कर लौटे विकास कृष्ण यादव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 08:31 PM (IST)
एशियन गेम्स से कांस्य पदक जीत कर लौटे विकास यादव का उनके घर पहुंच किया स्वागत
एशियन गेम्स से कांस्य पदक जीत कर लौटे विकास यादव का उनके घर पहुंच किया स्वागत

जागरण संवाददाता, भिवानी : जकार्ता एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत कर लौटे विकास कृष्ण यादव का बुधवार को जिला खेल अधिकारी समेत अनेक कोच व खेल प्रेमियों ने उनके आवास पर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जेजी बनर्जी ने कहा कि विकास ने जकर्ता में बेस्ट दिया। खेल प्रेमियों को खुशी है वे कांस्य लेकर लौटे हैं। उनको कट नहीं लगता तो गोल्ड का पूरा भरोसा था।

कोच विष्णु भगवान ने कहा कि विकास टैलेंट का धनी है। कट लगने के बाद भी वह अच्छे खेले और अपनी बाउट जीती। बाद में डाक्टरों ने उनको ¨रग में उतने की अनुमति नहीं दी। जिसकी वजह से गोल्ड से वंचित रहना पड़ा। विकास हर बार की तरह इस बार फोर भी फोरम में थे और गोल्ड पर उनका निशाना हर हाल में लगता। आंख पर लगे कट की वजह से डाक्टरों ने ¨रग में उतरने से उनको रोक दिया। इस मौके पर उनके पिता कृष्ण यादव, मां कृष्णा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर आइपीएस लांबा, डीएसओ जेजी बनर्जी, साई प्रोजेक्ट आफिसर पीसी मखोलिया, बॉ¨क्सग कोच विष्णु भगवान, हैंडबाल कोच नीरज शर्मा, एथलीट कोच राजेश, सूबे ¨सह, वेदप्रकाश, मनीष जिम्नास्टिक कोच, अनिल बॉ¨क्सग कोच आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी