ट्विनिग कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी स्कूल के छात्रों ने मंच किया सांझा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव मकड़ाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:36 PM (IST)
ट्विनिग कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी स्कूल के छात्रों ने मंच किया सांझा
ट्विनिग कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी स्कूल के छात्रों ने मंच किया सांझा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव मकड़ाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ट्विनिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेबीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकड़ाना के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकड़ाना पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ मंच साझा किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के मिडिल गेट पर सरकार की ओर से निर्देशित काविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए प्राचार्या डा. कृष्णा सांगवान, स्टाफ द्वारा जेबीएस स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ का सैनिटाइज स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों ने प्राचार्या कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, विज्ञान कक्ष, लाइब्रेरी इत्यादि का भ्रमण किया। इसके साथ साथ स्कूल में चल रहे रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का भी अवलोकन किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राजकीय स्कूल की दसवीं कक्षा छात्रा मीनाक्षी ने दहेज प्रथा विषय के गीत पर हरियाणवी नृत्य किया। जेबीएस स्कूल की छात्रा नीतू ने पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्या डा. कृष्णा सांगवान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के बिना एक मनुष्य का जीवन अधूरा है। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कमल कुमार, धर्मेंद्र फौगाट, मनोरमा, सुनील, मुकेश इत्यादि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी