रेलवे क्वार्टरों में मिली खामियां, जीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, लोहारू : उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक टीपी ¨सह ने कहा कि रेलवे का तेज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 03:01 AM (IST)
रेलवे क्वार्टरों में मिली खामियां, जीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
रेलवे क्वार्टरों में मिली खामियां, जीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, लोहारू : उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक टीपी ¨सह ने कहा कि रेलवे का तेज गति से विद्युतीकरण किया जा रहा है तथा इस वर्ष रेलवे का 46 फीसद विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वे बुधवार को रेलवे जंक्शन निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ आए मुख्य रेलवे इंजीनियर ने आरओ प्लांट और नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया। इससे पूर्व महाप्रबंधक ने रेलवे क्वार्टर में रहने वाली महिलाओं से सुविधाओं के बारे में बातचीत की तथा खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण और रेलवे क्वार्टरों का दौरा कर क्वार्टर में रहने वाली महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनीं। एक आरपीएफ जवान की पत्नी ने क्वार्टर के बिजली सप्लाई, दीवारों के बदतर हालात दिखाए। जिस पर महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अनाधिकृत रूप से रहने वालों से क्वार्टर खाली करने तथा रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक टीपी ¨सह ने कहा कि विभिन्न रेलवे सेक्शन में यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। उसी कड़ी में उन्होंने लोहारू जंक्शन का भी निरीक्षण किया है तथा लोगों की शिकायतें भी सुनीं है। हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का लोहारू जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित करवाने की लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि यह मांग मंत्रालय को भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न रेलवे अंडरपास के भीतर बरसात के दिनों में पानी जमा होने की शिकायत पर कहा कि बोरवेल बनवाकर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किया गया है। बावजूद इसके कोई शिकायत मिली तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। रेलवे जंक्शन पर सिटी पुल बनवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिटी पुल बनवाना राज्य सरकार का काम है। लोहारू-भिवानी रेलवे लाइन के बारे में बताया कि इसका सर्वे हो चुका है और रिपोर्ट बोर्ड को भेजी हुई है। बोर्ड से स्वीकृति आने के बाद भी आगामी कार्रवाई की जाएगी। जंक्शन पर रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या के साथ साथ मांग भी लगातार बढ़ रही है जबकि रेलवे कोच बनाने वाली फैक्ट्रियों की उत्पादन क्षमता काफी कम है। लोहारू जंक्शन डी क्लास प्लेटफार्म और ई सेक्शन में आता है। ए और बी सेक्शन के रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों की पर्याप्त संख्या होने के बाद इसका नंबर आता है। डी क्लास स्टेशन पर कोच इंडीगेटर नही लगाए जा सकते हैं। निरीक्षण के रेलवे प्रशासनिक अमले के साथ लोहारू पहुंचे जीएम के साथ रेलवे चीफ इंजीनियर, बीकानेर डिवीजन के डीआरएम एके दूबे, सीपीआरओ तरुण जैन, सीएसओ गिरीराज, सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत, सीनियर डीएसटीई एके चौएल, डीईएन देवेंद्र शर्मा, सुशील कुमार आदि अधिकारी पहुंचे। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेखा ¨सह, डॉ सजन भारद्वाज, भाजपा नेता विजय शेखावत, कमलेश कुमार भोड़ूका, प्रधान राधाकृष्ण, राजकुमार अग्रवाल, सत्य पंघाल, महेंद्र सैनी, जगदीश जांगड़, रवींद्र कसवां, जगदीश कालू, अनिल पांडेय, बबली गुप्ता आदि मौजूद थे।

............

कई संगठनों के लोगों ने सौंपे ज्ञापन

रेलवे महाप्रबंधक टीपी ¨सह को शहीद भगत ¨सह समाज कल्याण समिति के प्रधान जगदीश जायलवाल, व्यापार मंडल की ओर से संजय खंडेलवाल, किसान सभा की ओर से मा. दयानंद व शेर ¨सह यादव, सुखदेव ¨सह का बास पंचायत की ओर से विजय शेखावत सहित कई गांवों के लोगों ने रेलवे संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक ने लोगों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रधान जगदीश जायलवाल ने जीएम के दौरे को महज खानापूर्ति करार दिया तथा असंतुष्टि जाहिर की।

chat bot
आपका साथी