टैंक में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

तोशाम बाइपास स्थित जलघर के टैंकों में मंगवलार दोपहर को नहाने के लिए गए एक युवक की डू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:55 AM (IST)
टैंक में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव
टैंक में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

तोशाम बाइपास स्थित जलघर के टैंकों में मंगवलार दोपहर को नहाने के लिए गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस व अनाज मंडी पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची। उसके साथ नहाने वाले युवकों ने उसके शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन टैंक गहरा होने पर शव नहीं मिल पाया। बाद में सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने पुलिस लाइन से दो गोताखोरों को बुलाया। पुलिस के गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

तोशाम बाइपास पर बने पेयजल के टैंकों में प्रशासन की अनदेखी के कारण रोजाना दर्जनों युवक नहाने के लिए पहुंच रहे है। उन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है। तोशाम बाइपास स्थित इन टैंकों में मंगलवार दोपहर को अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए एक सब्जी विक्रेता की डूबने से मौत हो गई। दोपहर को सदर थाना पुलिस को युवक के डूबने की सूचना मिली। थाना प्रभारी श्रीभगवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की लाश को टैंक से निकालने के लिए दो गोताखोरों को बुलाया। करीब तीन घंटे तक गहरे टैंक में गोते लगाने के बाद युवक की लाश मिल पाई। उसकी पहचान हनुमान गेट निवासी 25 वर्षीय शमशेर उर्फ शेरू के रूप में हुई। पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। दो साल पहले हुई थी शमशेर की शादी

बाक्स : बताया जाता है कि शमशेर की शादी दो साल पहले हुई थी और वह एक बच्चे का पिता है। वह पहले मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता, लेकिन अब लॉकडाउन में वह हरी सब्जी बेचने का काम करता था। वर्जन

पुलिस ने उसके परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह हो पाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

श्रीभगवान, एसएचओ सदर थाना भिवानी

chat bot
आपका साथी