हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता भिवानी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हनुमान ढाणी गली नंबर ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:32 AM (IST)
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, सौंपा ज्ञापन
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी: हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हनुमान ढाणी गली नंबर एक के क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल भिवानी पुलिस अधीक्षक से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में हनुमान ढाणी निवासी मैनपाल, बजरंग लाल, सतीश सैनी, शिवरत्न शर्मा ने कहा कि 21 जुलाई को सुबह वह अपने प्लाट 1200 गज में कूड़ा उठवाने के लिए गए थे जो कि हनुमान ढाणी क्षेत्र में है। प्लाट में कूडे़ का ढेर पड़ा हुआ था। जब वे जेसीबी से कूड़ा उठवा रहे थे तो उसी समय 20-25 अन्य युवकों ने जेसीबी संचालक सोनू व कूड़ा उठवाने गए बाबूलाल, बजरंग लाल, विनोद पर अन्य युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसकी शिकायत पुलिस में भी लेकिन आरोपी उन्हें अब भी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिसको लेकर प्रतिनिधि बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दरबार में अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे हैं। इस अवसर पर बजरंग लाल, सतीश सैनी, शिवरत्न शर्मा, विनोद सैनी, अनिल सैनी, सुमित, शिव कुमार, जितेंद्र सैनी उर्फ सुण्डा पहलवान, बिन्नू सैनी, रीतूरानी, कृष्णा देवी, राजबाला, अनिता सैनी, सीमा सैनी, मंजु, संजना सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी