जिले के किसानों की समस्याओं पर सभा ने किया मंथन

अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक स्थानीय एसकेएस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:14 AM (IST)
जिले के किसानों की समस्याओं पर सभा ने किया मंथन
जिले के किसानों की समस्याओं पर सभा ने किया मंथन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक स्थानीय एसकेएस कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला चेयरमैन रामरत्न घसौला व जिला प्रधान रणधीर सिंह कूंगड ने संयुक्त रूप से की। संचालन जिला सचिव कर्ण सिंह ने किया।

प्रवक्ता महाबीर सिंह ने बताया कि गेहूं व सरसों की खरीद की भुगतान राशि अभी तक काफी किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। दादरी व बाढड़ा मंडी के सिवाय कही भी फसल खरीद के लिए पक्के प्लेटफार्म व शेड नहीं है इससे गेहूं व सरसों में काफी नुकसान होता है। इसके अलावा टमाटर, अन्य सब्जी उत्पादक किसानों के लिए चर्चा हुई। इसमें पाया गया कि टमाटर का सही भाव किसानों को नहीं मिल पाता। पशुओं से फसलों को नुकसान, बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन, नहरों की सफाई व समुचित पानी की सप्लाई पर भी विचार विमर्श हुआ।

अखिल भारतीय किसान सभा ने गेहूं व सरसों खरीद की राशि का भुगतान जल्द किसानों के खातों में पहुंचाने, सभी खरीद सेंटरों पर पक्के प्लेटफार्म व शैड निर्मित करवाने, पशुओं का प्रबंधन, सब्जी व टमाटर उत्पादक किसानों की नुकसान भरपाई, जिला दादरी में टमाटर प्रोसेसिग यूनिट लगवाने, टयूबवैल कनेक्शन जल्द देने, नहरों में पूरा पानी टेल तक पहुंचाने, प्राकृतिक आपदा से नुकसान को जल्द से जल्द दिलवाने, गन्ना किसानों की पेमेंट दिलवाने, प्रधानमंत्री फसल योजना प्राइवेट कंपनियों की जगह सरकारी संस्थान से करवाने व प्रत्येक खेत को ईकाई माने जाने, खाद, बीज, डीजल पर किसानों को सब्सिडी दिलवाने इत्यादि मांगे उठाई।

इस अवसर पर सुरेंद्र मोठसरा, समुंद्र सिंह बिगोवा, रामपाल धारणी, कैप्टन सुल्तान सिंह मकडाना, धर्मबीर खेडी बूरा, सोनू टिकाण, फतेह सिंह चिड़िया, मास्टर हवा सिंह नीमडी, मास्टर राजपाल चरखी, रामकमार नौसवा, बीर सिंह बौंद कलां, महिपाल आर्य बाढड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी