धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी से सात डिग्री गिरा तापमान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी सोमवार रात्रि 10 बजे के बाद धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:28 PM (IST)
धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी से सात डिग्री गिरा तापमान
धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी से सात डिग्री गिरा तापमान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सोमवार रात्रि 10 बजे के बाद धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी होने से मंगलवार को दिनभर मौसम में बदलाव नजर आया। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे तथा तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिनभर धूप नहीं निकली तथा घने बादल छाए रहने से ऐसा लगा किसी भी समय वर्षा हो सकती है। सांय 5 बजे के करीब कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी भी हुई। जानकारों का कहना है कि अगले कुछ 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा होने व कहीं-कहीं ओले गिरने के भी आसार है। सोमवार को दादरी जिले में अधिकतम 39 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो बदले मौसम के कारण 24 घंटों में गिरकर मंगलवार को अधिकतम 27 व न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। विशेषकर न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट आने का असर सामान्य जनजीवन पर भी देखा गया।

बदले मौसम, दिनभर बादल छाए रहने से दादरी नगर के बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर पिछले दिनों की अपेक्षा रौनक काफी कम रही। हालांकि सरसों, गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के कारण दादरी नगर की नई अनाजमंडी व आसपास के क्षेत्रों में काफी भीड़ रही लेकिन शहर के बड़े बाजारों में स्थिति विपरित बनी रही।

बाक्स :

स्वास्थ्य के लिए मौसम प्रतिकूल

दादरी नगर के चिकित्सक डा. आरएस सहरावत ने कहा कि बदलते मौसम में बच्चों, बुजुर्गो, पहले से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से प्रभावित मरीजों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। हमें अपने खान-पान में विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा घरों व आसपास सफाई को विशेष तवज्जों देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी