10वीं 12वीं की विशेष परीक्षा आज, 26 हजार 60 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की शैक्षिक कंपाट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:45 AM (IST)
10वीं 12वीं की विशेष परीक्षा आज, 26 हजार 60 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
10वीं 12वीं की विशेष परीक्षा आज, 26 हजार 60 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की शैक्षिक कंपार्टमेंट और अतिरिक्त विषय की 19 जनवरी को होने वाली एक दिवसीय विशेष परीक्षा की सामग्री सोमवार को परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना की गई। यह परीक्षा प्रदेशभर में 128 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। इस परीक्षा में 26 हजार 60 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा। 10वीं में 15 हजार 847 परीक्षार्थी व 12वीं में 10 हजार 213 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। 128 परीक्षा केंद्रों पर 1664 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे

परीक्षा के सफल संचालन के लिए 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1664 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए 69 प्रभावी उड़नदस्ते नजर रखेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-1, बोर्ड सचिव-1, बोर्ड अध्यक्ष विशेष 22, बोर्ड सचिव विशेष-22 व उप-सचिव संचालन-1 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मूल पहचान पत्र आधार कार्ड एवं रंगीन प्रवेश पत्र के साथ पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित है। किसी परीक्षार्थी की जगह दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा देता पाया तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

परीक्षा के पूरी तरह से नकल रहित संचालन के लिए ठोस प्रबंध किए हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पहुंचे। सैनिटाइजर की पारदर्शी छोटी शीशी एवं अपने साथ पानी की बोतल साथ लाएं।

डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

chat bot
आपका साथी