श्रीराम मंदिर भूमि पूजन, मंदिरों में जलाए दीये

चरखी दादरी स्थानीय सदर थाना के पीछे स्थित सोनी धर्मशाला परिसर में अयोध्या मंदिर निर्माण शिलान्यास पर दीप प्रज्वलित किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:40 AM (IST)
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन, मंदिरों में जलाए दीये
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन, मंदिरों में जलाए दीये

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: स्थानीय सदर थाना के पीछे स्थित सोनी धर्मशाला परिसर में अयोध्या मंदिर निर्माण शिलान्यास पर दीप प्रज्जवलित किए गए। स्वर्णकार सेवा परिषद दादरी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। प्रधान रामअवतार लांबा, कार्यवाहक प्रधान बजरंग लाल सोनी, संरक्षक तुलेंद्र कुमार वर्मा, आनंद स्वरूप वर्मा, धनपत सिंह सोनी, अशोक कुमार, राहुल, पवन कुमार, कर्ण सिंह सोनी, कृष्ण कुमार, योगेश कुमार सहित परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। श्रीराम मंदिर परिसर में दीये जलाए

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी में भारत विकास परिषद शाखा दादरी ने कालेज रोड स्थित श्रीराम मंदिर में दीप जलाए। शाखा सचिव राजेश गुप्ता और प्रेस सचिव संदीप जैन के अलावा सभी सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर में 251 दीप प्रज्जवलित किए और मंदिर प्रांगण को सजाया। परिषद ने यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन भी किया। योगाचार्य दिनेश शास्त्री व नवीन योगी ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। इस मौके पर दादरी एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन विद्या गुप्ता, शाखा महिला सदस्यों रिपी बिदल, मानसी कंसल, प्रिया गुप्ता, प्रीति बंसल, रौली, सीमा, पूजा बंसल, प्रभा गुप्ता, प्रवीन बिदल, राजीव अरोड़ा, विजय गर्ग, मुकेश बंसल, चन्द्र मोहन गोयल, हरीश गर्ग, गौरव कौशिक, सुमित डालमिया, विकास गुप्ता, रामनिवास हड़ौदिया, बलराम गुप्ता, डा. राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे। निर्माण में सहयोग देगा बड़ा शिव मंदिर

दादरी शहर में भगवान परशुराम चौक स्थित ऐतिहासिक बड़ा शिव मंदिर कमेटी की ओर से 13 अगस्त तक अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है। कमेटी ने अपील की है कि जो भी श्रद्धालु शिव मंदिर के माध्यम से श्री राम मंदिर के लिए दान राशि देना चाहते हैं वे भगवान परशुराम चौक के समीप शिव मंदिर में पहुंचकर सहयोग कर सकते हैं। मंदिर 10, 20 व 50 रूपये ही दान स्वरूप स्वीकार करेगा और उसकी रसीद मंदिर से ही दी जाएगी। शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर भवन से बाहर किसी प्रकार का चंदा एकत्रित नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी