सेल्फी भेजने के लिए जारी किए वाट्सएप नंबर

जागरण संवाददाता, भिवानी : विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित होने वाली सेल्फी प्रतियोगिता के लिए जिला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:34 AM (IST)
सेल्फी भेजने के लिए जारी किए वाट्सएप नंबर
सेल्फी भेजने के लिए जारी किए वाट्सएप नंबर

जागरण संवाददाता, भिवानी : विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित होने वाली सेल्फी प्रतियोगिता के लिए जिला विकास अभिकरण ने वाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिन पर नागरिक शौचालय के साथ सेल्फी भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी भेजने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि खुले में शौच से मुक्ति को बरकरार रखने के लिए 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के चलते स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा नौ नवंबर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सेल्फी और शुभकामना संदेशों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। अभियान में सेल्फी विद संस्थान व सार्वजनिक शौचालय प्रतियोगिता में सरकारी कार्यालय, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत या अन्य कोई संस्था एवं संस्था शौचालय के साथ ग्रुप सेल्फी अपने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के व्हाट्सएप पर भेजेंगे। टॉयलेट सेल्फी विद फेमिली प्रतियोगिता में खंडों के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों द्वारा भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो अपने घर के शौचालय के साथ परिवार के साथ सेल्फी बीडीपीओ कार्यालय में भेजी जाएगी। इसी प्रकार से विश्व शौचालय दिवस के संदेशों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी और सर्वश्रेष्ठ संदेश भेजने वाले को सम्मानित किया जाएगा। अभियान में हस्ताक्षर अभियान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में खंड स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक विजयी प्रतिभागी को कार्यालय द्वारा प्रंशसा पत्र दिया जाएगा।

इन नंबरो पर भेज सकेंगे सेल्फी

खंड का नाम वाट्सएप नंबर

भिवानी 7497854918

बवानी खेड़ा 7497854919

बहल 7497854920

कैरू 7497854921

लोहारू 7497854923

सिवानी 7497854924

तोशाम 7497854925

इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवियों को भी इस अभियान में अपना योगदान देना होगा ताकि गांव में खुले से शौच की मुक्ति को बरकरार रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी