गांव चिड़िया में पानी पहुंचा रहा रोडवेज टैंकर, ग्रामीणों को राहत

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत को देख दादरी रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा टैंकर के माध्यम से निशुल्क जल वितरण से आमजन को काफी राहत मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 08:03 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 08:03 AM (IST)
गांव चिड़िया में पानी पहुंचा रहा  
रोडवेज टैंकर, ग्रामीणों को राहत
गांव चिड़िया में पानी पहुंचा रहा रोडवेज टैंकर, ग्रामीणों को राहत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत को देख दादरी रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा टैंकर के माध्यम से निशुल्क जल वितरण से आमजन को काफी राहत मिल रही है। जहां भी पेयजल समस्या का पता लगता है टैंकर भेजकर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दो दिन से रोडवेज का पेयजल टैंकर गांव चिड़िया में पहुंच रहा है। अब तक गांव में 17 टैंकर पानी पहुंचाया जा चुका है। टैंकर चालक सुमित चिड़िया ने कहा कि आमजन ने रोडवेज की इस पहल को सराहा है। उल्लेखनीय है कि गांव चिड़िया में काफी समय से गंभीर पेयजल संकट व्याप्त है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं। दादरी रोडवेज की ओर से चलाया जा रहा पेयजल टैंकर भेज कर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है। करीब डेढ़ माह पूर्व दादरी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने हरी झंडी दिखाकर यह जल वितरण सेवा शुरू की थी। इसमें कर्मचारियों का विशेष सहयोग और एक सामाजिक संस्था के माध्यम से लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। गांव की पूर्व सरपंच सुमन देवी, संतरा, ब्रह्मानंद, अशोक, सुनील, संदीप इत्यादि ने महाप्रबंधक धनराज कुंडू का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी