सड़क हादसे में एसबीआइ का मुख्य संदेशवाहक गंभीर रूप से जख्मी

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : गांव कुंगड़ स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य संदेशवाहक की बाइक को ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:16 PM (IST)
सड़क हादसे में एसबीआइ का मुख्य संदेशवाहक गंभीर रूप से जख्मी
सड़क हादसे में एसबीआइ का मुख्य संदेशवाहक गंभीर रूप से जख्मी

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : गांव कुंगड़ स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य संदेशवाहक की बाइक को गांव जाटू लुहारी के समीप कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बैंक का मुख्य संदेशवाहक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर वैगनआर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज किया है।

घायल गांव कुंगड़ निवासी 45 वर्षीय जसवंत ने बताया कि वह गांव के ही एसबीआइ शाखा में मुख्य संदेशवाहक के तौर पर कार्यरत है। गत 9 नवंबर को करीबन साढ़े 11 बजे बैंक की सरकारी बाइक लेकर बैंक के ही किसी कार्य से भिवानी आ रहा था। जब वह भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर गांव जाटुलुहारी के पास पहुंचा तो भिवानी की तरफ से आ रही एक बैगनआर गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह झाड़ियों में जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान बैगनआर गाड़ी चालक भी मौका से फरार हो गया। बाद में उसे एम्बुलेंस इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल लेकर आए जहां से उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। मगर घायल को उसका चचेरा भाई हिसार के ही एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बवानीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग ¨सह ने बताया कि घायल जसवंत के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी