मौसम के तेवर देख किसानों आढ़तियों के माथे पर चिता की लकीरें

खुले में पड़ा हजारों क्विटल गेहूं बरसात से ढिगावा मंडी में गेहूं भीगा तेज बरसात आई तो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:26 PM (IST)
मौसम के तेवर देख किसानों आढ़तियों के माथे पर चिता की लकीरें
मौसम के तेवर देख किसानों आढ़तियों के माथे पर चिता की लकीरें

खुले में पड़ा हजारों क्विटल गेहूं बरसात से ढिगावा मंडी में गेहूं भीगा

तेज बरसात आई तो अरमानों पर फिर सकता है पानी

मंडियों में खुले में पड़ी सरसों और गेहूं कहीं बरसात में बर्बाद न हो जाए

फोटो 16 बीड्ब्ल्यूएन 27

जागरण संवाददाता, भिवानी:

सरसों और गेहूं मंडियों में पहुंच रहा है। सरसों की खरीद तेजी से जारी है। गेहूं की खरीद अभी 15 अप्रैल को ही एक ही दिन हुई है। मौसम के तेवर बदल गए हैं। 15 अप्रैल को आई तेज आंधी और बरसात से ढिगावा अनाज मंडी में गेहूं भीग गया। मंगलवार को भी सायं आई तेज आंधी और आसमान पर छाई काली घटाओं ने किसानों और आढ़तियों की चिता बढ़ा दी है। जहां तक किसान की फसल की बात है तो जब तक आढ़ती के पास है तो उसकी सुरक्षा का जिम्मा आढ़ती का है और जब खरीद हो जाती है और बैग में भर दिया जाता है तो उसके बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी खरीद एजेंसी की है। चाहे जो मौसम के बदलते तेवर से हर कोई डरा है।

ढिगावा अनाज मंडी में किसानों का 15 हजार क्विंटल गेहूं भीगा

फोटो 16 बीड्ब्ल्यूएन 27

संवाद सूत्र, ढिगावा : पिछले 5 दिन से अनाज मंडी ढिगावा में करीब 40 हजार क्विंटल गेहूं आ चुका है। मंडी में चारों और गेहूं ही गेंहू नजर आ रहे हैं। अगर एकआध दिन में में गेहूं का उठान नहीं होता है तो मंडी में रखने की जगह भी नहीं बचेगी। किसानों की परेशानी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने भी 2 दिन का समय सरकार को दिया था कि 2 दिन के अंदर अंदर मंडी में पहुंचा गेहूं का एक-एक दाना उठाया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगी। मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा करीब 15 हजार क्विटल गेहूं रात को आई बारिश में भीग गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में तेज बारिश होने की संभावना जता रखी है। फिर भी अनाज मंडी के आढ़तियों ने गेहूं को ढकने के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रखे। बारिश में भीगने से गेहूं खराब होने के चांस ज्यादा बनते हैं। मंगलवार को मंडी में पहुंची 7 हजार क्विटल सरसों नहीं हुई खरीद भिवानी मंडी की बात करें तो मंगलवार को 7 हजार क्विटल सरसों मंडी में पहुंची। इससे पहले 60 हजार क्विटल के लगभग सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 12 हजार क्विटल के लगभग सरसों अभी भी मंडी में रखी है। बरसात का डर किसानों, आढ़तियों और हेफेड को डरा रहा है। डर इस बात का बना है कि सरसों कहीं बरसात में बर्बाद न हो जाए। मौसम को देखते हुए खरीद नहीं की गई। गेहूं की खरीद अभी भिवानी मंडी में ही हुई है भिवानी मंडी में अभी गेहूं की खरीद शुरू हुई है बाकी मंडियों में जल्द शुरू हो जाएगी। किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। किसान चिता न करें खरीद एजेंसियां गेहूं खरीदने के लिए तैयार हैं।

अनिल कालरा, डीएफएससी।

chat bot
आपका साथी