सुविधा: दादरी के जिला सरकारी अस्पताल में लगा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम

चरखी दादरी : दादरी के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों व कार्यरत स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:47 PM (IST)
सुविधा: दादरी के जिला सरकारी अस्पताल में लगा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम
सुविधा: दादरी के जिला सरकारी अस्पताल में लगा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

दादरी के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों व कार्यरत स्टाफ सदस्यों को किसी भी आपात स्थिति के बारे में एक साथ सूचना देने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है। सिस्टम के तहत सरकारी अस्पताल में नए व पुराने भवन में 31 स्पीकर लगाए गए है। जिसमें नए भवन में 20 तथा पुराने भवन में 11 स्पीकर लगाए है। भवनों में ये स्पीकर इस हिसाब से लगाए गए है कि पूरे अस्पताल में लोगों को एक साथ सूचना मिल सकेगी। दादरी के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बुधवार को अस्पताल के पुराने भवन में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की शुरूआत की। एमरजेंसी की मिलेगी सूचना

सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इस अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से अस्पताल में मौजूद सभी लोगों को एक ही समय पर सूचना दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कई बार भूकंप व अन्य प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य किसी घटना के दौरान लोगों को एकदम सूचना दी जानी आवश्यक होती है। ऐसे में यह अनाउंसमेंट सिस्टम काफी कारगर साबित होगा। वे¨टग रूम में बैठेंगे मरीजों के परिजन

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के प्रसुति वार्ड में कई बार मरीजों की संख्या अधिक होने तथा उनके साथ आए तीमारदारों के कारण वार्ड में काफी भीड़ हो जाती है। जिससे चिकित्सकों को भी उपचार करने में परेशानी आती है। लेकिन अब तीमारदारों या मरीज के साथ आए लोगों को भी वार्ड के बजाय वे¨टग रूम में बैठना होगा। ऐसे में चिकित्सक या स्टाफ को जरूरत होगी तो वह अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से उन्हें वे¨टग रूम से बुला सकेंगे। जिससे वार्ड में भी भीड़ कम होगी। बड़ी दुर्घटना में मददगार

कई बार देखने में आता है कि क्षेत्र में कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने के बाद अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति में अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए सभी स्टाफ सदस्यों को एक ही साथ सूचना दी जा सकेगी। सुविधा के लिए लगवाया सिस्टम : सीएमओ

दादरी के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व स्टाफ सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के तहत मरीजों को चिकित्सकों से संबंधित सूचना भी दी जाएगी। जिससे मरीजों को इधर-उधर घूमने के बजाय एक ही जगह पर सूचना मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है या फिर कोई अन्य घटना घटित हो जाती है तो भी लोगों को इस सिस्टम के माध्यम से सूचना दी जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी