योग शिविर के तीसरे दिन भी शारीरिक शिक्षकों ने किया योग

जागरण संवाददाता भिवानी सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे शारीरिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 09:47 AM (IST)
योग शिविर के तीसरे दिन भी शारीरिक शिक्षकों ने किया योग
योग शिविर के तीसरे दिन भी शारीरिक शिक्षकों ने किया योग

जागरण संवाददाता, भिवानी : सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे शारीरिक शिक्षकों के योग कैंप का आयोजन किया गया। नरेश महता डीपीसी ने योग शिक्षकों के कैंप का शुभारंभ किया। उनके साथ अकाउंट ऑफिसर रविदत्त ने शारीरिक शिक्षकों के खाने को भी चैक किया। इसके साथ ही उन्होंने आस-पास की साफ सफाई को भी जांचा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा योग शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीटीआई व डीपीई को योग अभ्यास के द्वारा ही हम स्वयं व समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है। यह सात दिवसीय कार्यक्रम समग्र शिक्षा भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा योग परिषद एवं सुखानंद फाऊंडरेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है। सोमवार को दोबारा से शुरू हुए तीसरे दिन भी योग ट्रेनरों ने पीटीआइ डीपीई को योग प्राणायाम सिखाए। डीपीसी महता ने बताया कि पीटीआई व डीपीई योग शिविर में अच्छी रूचि दिखा रहे हैं व अपने शरीर को सुदृढ़ बना रहे हैं। हम सबको प्रतिदिन योग व प्राणायाम करना चाहिए। इससे शरीर में आलस्य नहीं रहेगा और हमारा मन काम के प्रति सचेत रहेगा। शरीर भी निरोग रहेगा। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। एपीसी सुनीता यादव ने बताया कि सभी सांतों ब्लॉकों के 105 पीटीआई, डीपीई कैंप में भाग ले रहे हैं। कोर्डिनेटर डा. राज कुमार के सहयोग से मुख्य योग शिक्षक गजानंद कौशिक, मनोज कुमार व सहयोग शिक्षक संदीप योगी व कर्ण द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, संगीतमय सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि के बारे में बताया। डा. निशा ने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान एनोटोमी के बारे में समझाया। कार्यक्रम में एसीपी सुरेशचंद्र, परमेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर गाबा, भारत यादव, राज सिंह, प्रदीप, दीपिका, सुमन, मनीषा, हनुमंत, रीतू, जसबीर, मोतीलाल जांगड़ा पीटीआइ व राजेश्वर डीपीई सलोनी व अमित व प्राचार्य शिव कुमार तंवर का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी