कारगिल विजय दिवस पर पाजू ग्राम युवा विकास मंडल ने 700 पौधे लगाए

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पाजू में ग्राम युवा विकास मंडल द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 07:24 AM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर पाजू ग्राम युवा विकास मंडल ने 700 पौधे लगाए
कारगिल विजय दिवस पर पाजू ग्राम युवा विकास मंडल ने 700 पौधे लगाए

संवाद सहयोगी, बहल : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पाजू में ग्राम युवा विकास मंडल द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें स्कूल के खेल मैदान, पंचायती खेल मैदान, पंचायत घर व जोहड़ किनारे लगभग 700 पौधे लगवाए गए। इसके अलावा 10 त्रिवेणी भी लगाई गई। युवा क्लब पाजू ने पानी के टैंकर द्वारा पौधों में पानी डालने और देखरेख के लिए गांव के 20 युवाओं की ड्यूटी लगाई जो वर्ष भर पौधों में पानी देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रधान रमेश पाजू ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधों का संरक्षण बेहद जरूरी है ताकि आने वाली पीढिय़ों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर मा. लज्जे सिंह, बलवान सिंह, सुरेश कुमार, हनुमान शास्त्री, मनजीत कुमार, सुनील कुमार जांगडा़, सुनील कुमार ढाका, भीम सिंह भारद्वाज, विनोद कुमार चौकीदार, राजपाल, पवन कुमार, सत्यदेव शर्मा, लाला उर्फ रविद्र, सुनील कुमार, आजाद सिंह, राहुल श्योराण, प्रदीप फौजी, मनोज कुमार, बलवान शर्मा, अंकित कुमार व कुटिया वाले महाराज जगदीश, नरेश कुमार आदि इन सभी लोगों ने पौधारोपण में अपना विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी