कोरोना संक्रमित से एक और बुजुर्ग महिला की मौत, रविवार को 18 नए पॉजिटिव केस आए सामने

जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:41 PM (IST)
कोरोना संक्रमित से एक और बुजुर्ग महिला की मौत, रविवार को 18 नए पॉजिटिव केस आए सामने
कोरोना संक्रमित से एक और बुजुर्ग महिला की मौत, रविवार को 18 नए पॉजिटिव केस आए सामने

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दादरी जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं तथा 11 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 271 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांव धनासरी निवासी 75 वर्षीय महिला को बीती 4 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां पर महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके अगले ही दिन 5 नवंबर को उक्त महिला को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भेज दिया गया था। बीती 11 नवंबर को उक्त महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। उसके बाद बीती 19 नवंबर को उक्त महिला की अग्रोहा में ही मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि महिला की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नहीं हुई है। गत 20 नवंबर को हिसार में ही प्रशासन द्वारा महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया। ये मिले कोरोना संक्रमित

रविवार को गांव पातुवास निवासी 14 वर्षीय किशोर, गांव छपार निवासी 17 वर्षीय युवती, गांव समसपुर निवासी 13 वर्षीय किशोर, गांव मकड़ाना निवासी 32 वर्षीय युवक, दादरी के सैनीपुरा क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय महिला, गांव इमलोटा निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति, घिकाड़ा रोड निवासी 26 वर्षीय युवक, गांव सारंगपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, गांव बधवाना निवासी 55 वर्षीय महिला, दादरी निवासी 25 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा गांव डोहकी निवासी 27 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय व्यक्ति, गांव मांढी निवासी 14 वर्षीय किशोर, गांव चरखी निवासी 15 वर्षीय किशोरी, गांव समसपुर निवासी 17 वर्षीय युवक, गांव खेड़ी सनवाल निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। 980 लोग हो चुके ठीक

जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1264 मामले मिल चुके हैं। जिनमें से 980 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में 2142 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 8860 लोग होम क्वारंटाइन में है। फिलहाल 12 लोग आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 73 हजार 963 सैंपल में से 71 हजार 729 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 970 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 408 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी