गांव नांधा में रोटावेटर की चपेट में आने से युवा किसान की मौत

गांव नांधा में शुक्रवार दोपहर को खेत में बाजरे की कटाई के दौरा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:34 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:34 AM (IST)
गांव नांधा में रोटावेटर की चपेट में आने से युवा किसान की मौत
गांव नांधा में रोटावेटर की चपेट में आने से युवा किसान की मौत

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : गांव नांधा में शुक्रवार दोपहर को खेत में बाजरे की कटाई के दौरान रोटावेटर के पंखे में फंसने से एक युवा किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आई। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

गांव नांधा निवासी पूर्व सरपंच इंद्रसिंह के खेत में लंबे समय से राजस्थान के गांव देवीपूरा का निवासी कैलाश चंद्र साझीदार के तौर पर कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर को किसान इंद्रसिंह व साझीदार कैलाश अपने खेत में बोए गए बाजरे की रोटावेटर से कटाई कर रहे थे। इसी दौरान उसका 17 वर्षीय पुत्र मुकेश पानी देने आया तो अचानक ही पीछे रोटरावेटर के पंखे में फंस गया। जब तक रोटावेटर बंद होता वह बुरी तरह घायल हो चुका था। अचानक घटी घटना से स्वजनों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी अस्पताल भेजा गया। स्वजनों ने बताया कि यह घटना इत्तेफाकिया तौर पर घटी है। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी