गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति गीतों पर स्कूली छात्र छात्राओं ने दी जमकर प्रस्तुतियां

संवाद सहयोगी, लोहारू : स्थानीय चौ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह खंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 12:19 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति गीतों पर स्कूली छात्र छात्राओं ने दी जमकर प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति गीतों पर स्कूली छात्र छात्राओं ने दी जमकर प्रस्तुतियां

संवाद सहयोगी, लोहारू : स्थानीय चौ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह खंड के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में एसडीएम लोहारू ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, एनसीसी कैडेट और स्कूलों के छात्र छात्राओं की परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों की धर्म पत्नियों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। एसडीएम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों, उनके आश्रितों, पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, किसानों, छात्रों, व्यापारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, स्वच्छता अभियान, अनुसूचित जातियों, जन जातियों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कवमा विद्यालय, दिशा इंटरनेशनल स्कूल, बीजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरटिया ताल सहित अनेक स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम बीईओ शक्तिपाल, प्राचार्य पृथ्वी ¨सह, एसडीओ चन्द्रपाल छिक्कारा, पवन बंसल, कृषि अधिकारी चन्द्रभान श्योराण, ईश्वर ¨सह एसडीएओ, कमलेश भोडूका, जेई अनील कुमार, डॉ ओपी डूडी, कानूनगो रमेश कुमार सहित नगर के अनेक निवर्तमान पार्षद, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, अध्यापक इस मौके पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी