जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 9, स्वास्थ्य विभाग ने किया फीवर मास सर्वे

में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीजो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 03:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 03:03 PM (IST)
जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 9, स्वास्थ्य विभाग ने किया फीवर मास सर्वे
जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 9, स्वास्थ्य विभाग ने किया फीवर मास सर्वे

दीपक शर्मा,भिवानी : जिले में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या अब 5 से बढ़कर 9 हो गई है। बृहस्पतिवार को ही 10 मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। बढ़ते स्वाइन फ्लू के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की ¨चता बढ़ा दी गई है। बढ़ते स्वाइन फ्लू से लोगों में भी इसका खतरा बढ़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पॉजीटिव मरीजों के सगे संबंधियों की जांच करके लोगों को जागरूक किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाए हुए है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब भिवानी जिले में स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। वहीं इनमें से चार पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को ही आई है। ये चार पॉजीटिव मरीज मिरान, भिवानी, बीरण व सिवानी के रहने वाले हैं। चारों की रिपोर्ट हिसार से आई हैं, जिसमें इनके पॉजीटिव होने की पुष्टि की गई। वहीं चारों मरीजों का उपचार भी हिसार में ही चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। वहीं जहां पर भी पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं, उन एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर फीवर मास सर्वे कर रही है। फीवर मास सर्वे के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम डोर-टू-डोर अभियान चलाए हुए है। पीड़ितों के संबंधियों की हो रही सैंपलिंग

वहीं स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पॉजीटिव मरीजों के सगे-संबंधियों की सैंप¨लग भी की जा रही है। इस अभियान के तहत पॉजीटिव मरीजों के परिजनों को स्वाइन फ्लू से बचाव की गोली व बच्चों को सिरप भी पिलाई जा रही है। ताकि इसका प्रकोप अधिक न बढ़े। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सामान्य खांसी-जुकाम के मरीजों को स्वाइन फ्लू के सैंपल देने की जरूरत नहीं है। स्वाइन फ्लू के मरीज भिवानी की बजाए जा रहे हिसार स्वाइन फ्लू के मरीज भिवानी में इलाज करवाने के बजाए हिसार में अधिक मरीज इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इसके कारण का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकतर मरीज हिसार के निजी अस्पतालों में ही अपना उपचार करवा रहे हैं। हिसार से ही मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट भी भिवानी पहुंच रही है। स्टेट टीम आज करेगी निरीक्षण

स्वाइन फ्लू को लेकर स्टेट टीम शुक्रवार को भिवानी का निरीक्षण करेगी। साथ ही स्वाइन फ्लू के कारणों को जांच करने व स्वास्थ्य विभाग को आ रही परेशानियों को दूर करने का भी टीम द्वारा प्रयास किया जाएगा। ताकि स्वाइन फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके। भिवानी में अब तक 9 स्वाइन फ्लू पॉजीटिव केस आए हैं। स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाइन फ्लू को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाए है। खासकर पॉजीटिव मरीजों के परिजनों व आसपास के एरिया में फीवर मास सर्वे किया जा रहा है।

डा. संध्या गुप्ता

डिप्टी सीएमओ, भिवानी।

chat bot
आपका साथी