शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव आदमपुर डाढ़ी स्थित श्रीबालानाथ योगाश्रम में दादरी के जन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 10:05 PM (IST)
शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

गांव आदमपुर डाढ़ी स्थित श्रीबालानाथ योगाश्रम में दादरी के जनता महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रोशनलाल, प्रो. सुरेंद्र ¨सह ने बताया कि समापन दिवस पर आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति के मुख्य सलाहकार डा. एच डी कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.दलीप सांगवान सेवानिवृत्त उपनिदेशक पशुपालन विभाग हरियाणा, डा.यशवीर ¨सह प्राचार्य जनता महाविद्यालय, आचार्य देवी ¨सह, आचार्य सत्यवीर प्रेरक, सूरजभान प्रधान कन्नी 13, डा. नीरज गर्ग, श्रीरामनिवास हड़ौदिया, सुरेन्द्र ¨सह, ऋषि शर्मा एपीआरओ बंसीलाल विश्वविद्यालय, संजय सरपंच बादल, राकेश शर्मा ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुरेंद्र ¨सह ने शिविर के सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विभिन्न गतिविधियों के विजेता छात्रों को सभी अतिथियों व मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। शिविर में स्वयंसेवक विनय तथा मोनू को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक खिताब दिया गया। ललित, अंकित शर्मा, अमित कुमार तथा रितिक को श्रेष्ठ शिविरार्थी चुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को सकारात्मक ज्ञान ग्रहण कर उसका गुणात्मक प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे व्यस्त, मस्त व स्वस्थ रहे। डा. दलीप सांगवान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते है। प्राचार्य डा. यशवीर ¨सह ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास संभव है। इसलिए सभी को सकारात्मक ¨चतन करना चाहिए और सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति व्यक्त करनी चाहिए। आचार्य देवी ¨सह ने सिखाई गई योग क्रियाओं का प्रदर्शन कराया। जीवन के लिए योग क्रियाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में मुख्य रूप से मोहित बेरलिया, मनीष पिचौपा, अंकुर, राहुल, तरूण, योगेश, ¨रकू शर्मा, मोहित, विवेक, गौतम, अंशु महला, जतिन, सुरेन्द्र, चेतन शर्मा, मयंक इत्यादि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी