अब कम वोल्टेज समस्या से उपभोक्ताओं को मिलेगा छुटकारा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रह रहे उपभोक्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:43 AM (IST)
अब कम वोल्टेज समस्या से उपभोक्ताओं को मिलेगा छुटकारा
अब कम वोल्टेज समस्या से उपभोक्ताओं को मिलेगा छुटकारा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रह रहे उपभोक्ताओं को अब जल्द कम वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। इसके लिए बिजली निगम द्वारा जिले के अधिकारियों को अपने-अपने एरिया की वोल्टेज डिमांड भेजने के आदेश दिए गए है। इसके साथ ही एसडीओ संबंधित क्षेत्र का एस्टीमेट भी तैयार करेंगे।

अधिकारियों द्वारा भेजी जाने वाली डिमांड व एस्टीमेट के अनुसार अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।

नहीं काम कर पाते कृषि यंत्र

उल्लेखनीय है कि दादरी जिले में अधिकांश लोग कृषि कार्य पर निर्भर है। मौजूदा तकनीकी दौर में मैनुअल के बजाय स्वचालित कृषि यंत्रों में इजाफा हो रहा है। इन स्वचालित कृषि यंत्रों के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। लेकिन कम वोल्टेज में बिजली उपलब्ध होने के कारण कई बार ये कृषि यंत्र काम नहीं कर पाते। जिसके कारण किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फायदा

दादरी जिले में वर्तमान में 166 गांव है। जिसमें दादरी व बाढड़ा उपमंडल के गांव शामिल है। इनमें केवल दादरी को ही शहरी क्षेत्र के रूप में माना जाता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज रहने, बिजली ना रहने इत्यादि की अधिक शिकायतें बिजली निगम को लगभग हर रोज मिलती है। ऐसे में इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए बिजली निगम द्वारा खपत अनुसार क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उपभोक्ताओं को होगा फायदा: एक्सईएन

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह ने बताया कि एसडीओ द्वारा भेजी जाने वाली डिमांड व एस्टीमेट के आधार पर क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। आगामी अक्टूबर महीने तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षमता बढ़ने के बाद कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। जिससे हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी