सास मोबाइल फोन पर नहीं करने देती थी बात, बहू ने किया ऐसा हश्र

भिवानी के प्रेमनगर में एक नई नवेली बहू को सास मोबाइल फोन पर बात नहीं करने देती थी। वह उसे ताने भी देती रहती थी। इससे परेशान बहू ने सास की हत्‍या कर दी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 10 Oct 2016 01:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Oct 2016 09:56 AM (IST)
सास मोबाइल फोन पर नहीं करने देती थी बात, बहू ने किया ऐसा हश्र

भिवानी, [वेब डेस्क]। एक नवविवाहिता ने अपनी सास काे सिर्फ इसलिए मार डाला कि वह उसे मोबाइल फोन पर बात नहीं करने देती थी। इसके बाद उसने घर में लूट और लुटेरों द्वारा सास की हत्या करने की कहानी गढ़ी। कहानी को वास्तविक दिखाने के लिए उसने खुद को भी घायल कर लिया। लेकिन, पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। बीए पास बहू का कहना है कि सास खाने सहित अन्य बातों का लगातर ताना भी देती रहती थी और वह इससे तंग आ गई थी।

घटना भिवानी के प्रेमनगर क्षेत्र की है।घटना के बाद बहू सुरेखा ने बताया था कि वह घर में 55 वर्षीय सास फूलवती के साथ शुक्रवार रात कमरे में सो रही थी। उसका ससुर नरवीर छत पर बने कमरे में सोया था। देर रात दो-तीन नकाबपोश बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने उसकी सास के सिर पर तेजधार हथियार से कई बार वार किए।

पढ़ें : घर में खाना खाकर सोई थीं दो बहनें, सुबह परिजनों के उड़ गए होश

सुरेखा ने बताया कि उसने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की अौर जोर से धकेल दिया। इससे उसका सिर दीवार से जाकर लगा और वह बेहोश हो गई। नरवीर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह नीचे आया तो देखा कि फूलवती कमरे में खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी हुई थी, जबकि पुत्रवधू सुरेखा गेट के पास बेहोश पड़ी थी।

पढ़ें : पेन लाने गया भाई न लौटा तो तलाशने गई छात्रा, फिर ऐसा हुआ कि...

पुलिस को सुरेखा की कहानी पर संदेह हुआ अौर हत्या में उस पर हत्या में शामिल होने का शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर सुरेशा ने सच्चाई उगल दी। इस तरह करीब 24 घंटे में ही मामले का खुलासा हाे गया। पुलिस ने बहू काे गिरफ्तार कर लिया है। इस खुलासे से परिजन और क्षेत्र के लोग ताजुब्ब में पड़ गए अौर उन्हें अब भी घटना पर यकीन नहीं हो रहा है।

पढ़ें : पत्नी से झगड़े के बाद ससुर आया समझाने तो दामाद ने किया यह खौफनाक काम

जानकारी के अनुसार, झींझर गांव की सुरेखा की चार महीने पहले जून में प्रेम नगर में हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सुरेखा का कहना है कि सास फुलवती उसे मोबाइल फोन पर किसी से बात नहीं करने देती थी। वह उसका मोबाइल अपने पास रखती थी। सुरेखा का आराेप है कि वह उसे हर समय ताने भी देती रहती थी।

सुरेखा ने पुलिस को बताया कि वह इससे तंग आ गई थी और उसने सास की हत्या की साजिश रची। सदर थाना प्रभारी नरेंद्र के अनुसार, पुलिस काे सुरेखा द्वारा बनाई गई लूट की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ और उस पर पूरे मामले को लेकर शक था। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

chat bot
आपका साथी