मेडिकल कालेज को लेकर प्रेमनगर में महापंचायत

जागरण संवाददाता भिवानी मेडिकल कालेज बनवाने की मांग को लेकर बवानीखेड़ा क्षेत्र के लोग 7 म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:12 AM (IST)
मेडिकल कालेज को लेकर प्रेमनगर में महापंचायत
मेडिकल कालेज को लेकर प्रेमनगर में महापंचायत

जागरण संवाददाता, भिवानी :

मेडिकल कालेज बनवाने की मांग को लेकर बवानीखेड़ा क्षेत्र के लोग 7 मार्च को प्रेमनगर में सीबीएलयू के मुख्यद्वार के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं। यह फैसला गांव प्रेम नगर में आयोजित महापंचायत में यह फैसला किया गया है। प्रेमनगर निवासी डा. एनके चौधरी, सेवासिंह, राजेन्द्र, कैप्टन कलम सिंह, संजय नंबरदार व सुरेश फौजी ने बताया कि प्रदेश सरकार को गांव ने करीब 7-8 साल पहले मेडिकल कालेज बनाने के लिए 37 एकड़ भूमि मुफ्त में दान दी थी। मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कर दिया था। प्रशासन ने 37 एकड़ जमीन के चारों ओर चारदीवारी भी बना दी। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद पिछले 7-8 महीने से यहां पर कार्य बंद पड़ा है। प्रशासन ने बाद में प्रेम नगर की बजाए मिल्क प्लांट व शिक्षा बोर्ड की भूमि पर मेडिकल कालेज बनाने का ऐलान कर दिया। दलील दी गई कि प्रेमनगर शहर से 12 किलोमीटर दूर है, जबकि वास्तव में 8 किलोमीटर ही यह स्थान दूर है। इस संबंध में कई बार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने फैसला किया है कि सात मार्च से अनिश्चितकाल के लिए ग्रामीण व बवानीखेड़ा क्षेत्र के कई गांवों के लोग मेडिकल कालेज के लिए निर्धारित भूमि पर धरना शुरू कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी