जाट रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित

गांव चंदेनी में 223वें जाट रेंजीमेंट के स्थापना दिवस के अवसर पर खड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:11 AM (IST)
जाट रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित
जाट रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, झोझू कलां : गांव चंदेनी में 223वें जाट रेंजीमेंट के स्थापना दिवस के अवसर पर खड़गाराम मेमोरियल संस्था द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों के आश्रितों, सामाजिक कार्यो में योगदान देने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया गया।

खड़गराम मेमोरियल संस्था के प्रधान हवलदार संजीव सांगवान ने बताया कि हवलदार खड़गराम सांगवान ने द्वितीय विश्व युद्ध के पराक्रमी सैनिक रहे है। उनकी याद में गांव में हर्बल पार्क, पुस्तकालय भवन का निर्माण भी किया गया है। समारोह शहीदों के आश्रितों, पूर्व के सरपंच जनप्रतिनिधयों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता हवलदार धर्मचंद सांगवान ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि मार्केट कमेटी के चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान थे। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि स्व. हवलदार खड़गराम एक अत्यंत कुशल एवं प्रभावी क्षमताओं के बल पर प्रशिक्षण के लिए जाने जाते है। जाट रेजीमेंट सेंटर में उनके सम्मान एवं प्रशिक्षक की प्रेरणा में ट्रैं¨नग एरिया को खड़गाबाग से जाना जाता हैं। इस अवसर पर हवलदार आजाद, नायक हंसराज, शिव ¨सह चेतन, सुधीर, पूर्व चेरयमैन प्रीतम सांगवान, सांगवान खाप तेरह के प्रधान सूरजभान, सरपंच ममता चंदेनी, महीपाल आर्य, पूर्व सरपंच राज¨सह, विरेंद्र ठेकेदार, दयानंद साहब, पवन, वीरभान, सुरेंद्र आर्य, पूर्व सरपंच राजेश सांगवान झोझू, राजेश पंच, सतपाल, सुरेश अहलावत इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी