हांसी रोड पर विवादित कैलाशपति मंदिर की जगह से हटाया कब्जा

जागरण संवाददाता भिवानी हांसी रोड पर सालों से चली आ रही कैलाशपति मंदिर की विवादित जगह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 09:18 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 09:18 AM (IST)
हांसी रोड पर विवादित कैलाशपति मंदिर की जगह से हटाया कब्जा
हांसी रोड पर विवादित कैलाशपति मंदिर की जगह से हटाया कब्जा

जागरण संवाददाता, भिवानी : हांसी रोड पर सालों से चली आ रही कैलाशपति मंदिर की विवादित जगह से अवैध निर्माण को फिर से गिराया गया है। लगातार नगर परिषद इस पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन हालात ऐसे हैं कि कब्जा करने वाले बाज नहीं आ रहे। उपायुक्त के संज्ञान में आने के बाद नगर परिषद टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को भेजा गया था। इस दौरान ज्यादा विरोध तो नहीं हुआ लेकिन निर्माण हुई दीवारों, दुकान को तोड़ दिया गया। इस अवैध निर्माण को लेकर 12 साल पहले नगर परिषद के चेयरमैन रहे स्व. नंदलाल चावला की जमीन का नक्शा पास नहीं करने पर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे पार्षद विनोद चावला इस मुद्दे को उठाए हुए है।

हांसी रोड पर करीब 600 वर्ग गज की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इस जमीन पर कुछ लोग दुकानें बनाना चाह रहे है। लेकिन डीसी ने इस जमीन पर विवादित जमीन भी घोषित किया था। उसके बावजूद इस पर नगर परिषद की तरफ से समय समय पर कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद की इस मामले में 2015 में जमीन की पैमाइश भी की थी। उसके बावजूद इस जमीन पर विवाद लगातार चल रहा है। इस जमीन को अभी कैलाशपति मंदिर की जगह के नाम से जाना जाता था। इस जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिलाधीश जयवीर सिंह आर्य को शिकायत मिली थी। उस अवैध निर्माण को गिराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को लगाया था। पुलिस बल भी साथ में था।

पार्षद विनोद चावला ने कहा कि यह कब्जा हटाना शहर की जीत है। इसको जिलाधीश को हटवाकर शहर के लोगों का मान रखा है। सालों से इस पर विवाद चल रहा है। उम्मीद है इस पर आगे कब्जा नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी