कोरोना के मामलों में तेजी, 21 नए मामले

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:27 PM (IST)
कोरोना के मामलों में तेजी, 21 नए मामले
कोरोना के मामलों में तेजी, 21 नए मामले

जागरण संवाददाता, भिवानी: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिले में 21 नए मरीज शुक्रवार को मिले है। तेजी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से विभाग भी चितित हैं। वहीं शुक्रवार को किसी की मौत नहीं हुई। विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कई दिनों से लगातार मौत हो रही थी। इससे स्वास्थ्य विभाग भी चितित था। आंकड़ों को देखे तो शु्क्रवार को 34 मरीजों की अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी कर दी गई। वहीं अब तक जिले में कुल 5768 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 5393 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 253 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को जिले से 1453 सैंपल लिए जा चुके हैं।

सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने बताया कि गांव कैरू से तथा एक गांव कायला से है। अब तक जिले में कुल 57628 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 5393 ठीक हो चुके हैं। जिले में शुक्रवार को 34 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है। अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।

सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुहं पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोयें। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर नंबर 01664242130, 9050397313 तथा हेल्पलाइन नंबर 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।

स्कूलों में लिए 596 सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में तेजी से सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके तहत शहरी और ग्रामीण स्कूलों में 596 सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल में तीन केस पॉजिटिव मिले हे। विभाग की तरफ से उन स्कूलों में जांच करने के साथ घरों के आस पास भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी