फेसबुक आइडी हैक कर झोझूकलां निवासी से ठगे 32 हजार

दोस्त की फेसबुक आइडी से 32 हजार रुपये की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:40 AM (IST)
फेसबुक आइडी हैक कर झोझूकलां निवासी से ठगे 32 हजार
फेसबुक आइडी हैक कर झोझूकलां निवासी से ठगे 32 हजार

संवाद सूत्र, झोझूकलां :

इंटरनेट के माध्यम से ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बड़े-बड़े शहरों के बाद अब इस प्रकार की वारदातें छोटे कस्बों व गांवों में रहने वाले लोगों के साथ भी हो रही हैं। नए नए तरीकों से साइबर ठगी करने वाले आमजन को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झोझूकलां पुलिस थाने में आया। यहां ठगी का शिकार हुए कस्बा झोझू निवासी मास्टर मुकेश कुमार ने लिखित शिकायत में देकर बताया कि साइबर क्राइम के माध्यम से उससे 32 हजार रुपये ठग लिए। झोझू पुलिस स्टेशन में शिकायत देते हुए मुकेश ने बताया कि दादरी निवासी उनके एक जानकार की फेसबुक आइडी से वे जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों उनके इस उस मित्र की फेसबुक आइडी हैक हो गई थी। इसके बाद जब वे उसी दिन अपने मित्र से इस आइडी पर बात करने लगे तो सामने हैक करने वाले शातिर ने इसके जरिए उनसे 32 हजार रुपये मदद के तौर पर मांग लिए। अपने मित्र की आइडी होने के चलते उन्होंने विश्वास कर लिया व यह राशि को ऑनलाइन हैकर द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने अपने मित्र से फोन से बात की तथा उनकी परेशानी के बारे में पूछा तो खुलासा हुआ कि किसी अज्ञात ने उनकी आइडी हैक कर उनके साथ साइबर ठगी की है। मुकेश कुमार ने इसकी लिखित शिकायत व पूरी डिटेल झोझूकलां पुलिस स्टेशन में देकर शातिर ठग को काबू कर उसके खिलाफ कार्रवाई व उसकी नकदी वापस दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी