सरसों खरीद जांच कमेटी की पहली बैठक में मांगा गया गेट पास रिकॉर्ड

लोहारु मार्केट कमेटी के तहत मंडियों में सरसों खरीद के कथित घो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:35 AM (IST)
सरसों खरीद जांच कमेटी की पहली बैठक में मांगा गया गेट पास रिकॉर्ड
सरसों खरीद जांच कमेटी की पहली बैठक में मांगा गया गेट पास रिकॉर्ड

संवाद सहयोगी, लोहारू: लोहारु मार्केट कमेटी के तहत मंडियों में सरसों खरीद के कथित घोटाले की जांच के लिए बनी जांच कमेटी की पहली बैठक तहसीलदार की अध्यक्षता में तहसीलदार कार्यालय में हुई।

बैठक में खंड विकास व पंचायत अधिकारी, लोहारु और मार्केट कमेटी सिवानी के सचिव अनुपस्थित थे। इसका भाकियू नेताओं ने विरोध दर्ज कराया। भाकियू की ओर से बहल खंड प्रधान बिजेंद्र हरियावास व मीर सिंह अमीरवास शामिल हुए। भाकियू नेताओं ने कहा कि जांच के लिए मार्केट कमेटी लोहारू द्वारा जारी सभी शेड्यूल व जारी गेट पास की कॉपी जांच कमेटी की बैठक में रखे जाएं, ताकि हजारों की संख्या में जारी आउट ऑफ शेड्यूल गेटपास का पता चल सके। कमेटी ने लोहारू मार्केट कमेटी को निर्देश दिया कि 3 दिन के अंदर अंदर सभी शेड्यूल और सभी गेट पास की कॉपी तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी