अंडर 17 लड़कों में भिवानी और लड़कियों में पानीपत बना ओवरआल चैंपियन

खेल निदेशक जगदीप ¨सह ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, बोले खिलाड़ियों को दिए जाएंगे 12 कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 08:15 PM (IST)
अंडर 17 लड़कों में भिवानी और लड़कियों में पानीपत बना ओवरआल चैंपियन
अंडर 17 लड़कों में भिवानी और लड़कियों में पानीपत बना ओवरआल चैंपियन

खेल निदेशक जगदीप ¨सह ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, बोले खिलाड़ियों को दिए जाएंगे 12 करोड़

फोटो 14 बीड्ब्ल्यूएन 09 की सीरीज

जागरण संवाददाता, भिवानी:

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन हुए रोचक मुकाबलों में अंडर 17 आयु वर्ग के लड़कों में भिवानी और लड़कियों में पानीपत ओवरआल चैंपियन रहे। महाकुंभ के समापन पर हुए समारोह में खेल निदेशक जगदीप ¨सह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। महाकुंभ के अंतिम दिन प्रदेश भर के खिलाड़ियों में खूब जोश देखने को मिला।

शनिवार को भीम स्टेडियम में चल रहे खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल विभाग के निदेशक जगदीप ¨सह ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों और खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर विजेताओं को प्रदेश भर में 12 करोड़ के लगभग इनामी राशि दी जाएगी। खास बात यह भी कि विजेता खिलाड़ियों के खातों में सीधे इनामी राशि भेजी जाएगी। अखाड़ों को भी रजिस्टर्ड किया जा रहा है। इसके बाद अखाड़ों को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

खेल महाकुंभ में ये रहे परिणाम:

अंडर 17 लड़कों के वर्ग में भिवानी 26 अंकों के साथ प्रथम, 13 अंकों के साथ रोहतक द्वितीय

अंडर 14 लड़कों के वर्ग में सोनीपत 16 अंकों के साथ प्रथम 15 अंक के साथ भिवानी द्वितीय

लड़कों के ओपन वर्ग में गुरुग्राम 30 अंकों के साथ प्रथम, 24 अंकों के साथ भिवानी द्वितीय

लड़कियों के ओपन वर्ग में हिसार 30 अंक के साथ प्रथम, 23 अंक के साथ रोहतक द्वितीय

अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में पानीपत 16 अंक के साथ प्रथम, हिसार 15 अंक के साथ द्वितीय

अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में गुरुग्राम 25 अंक के साथ प्रथम, 12 अंक के साथ रोहतक द्वितीय

समापन समारोह में ये रहे मौजूद

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबीर ¨सह, जगदीश गोयत, अर्जुन अवार्डी जितेंद्र कुमार, गिरवर ¨सह 1982 के एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता, जगबीर ¨सह अंतरराष्ट्रीय पहलवान, एसएस बूरा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, छाजूराम गोयत रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, धर्मेंद्र मेहता यमुनागर, विष्णु भगवान बा¨क्सग कोच, रणवीर ¨सह फतेहाबाद, रामनिवासी सोनीपत, रमेश वर्मा फरीदाबाद, ममता यादव रेवाड़ी, पूनम अंबाला, राजबीर ¨सह पंचकूला, सत्यवान जींद, सुरेंद्र करनाल, सुनील पानीपत, हितेश झज्जर, रवि सांगवान दादरी, विनोद भिवानी, श्रीभगवान, अनिल कुमार भिवानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी