नकली एडमिट व आधार कार्ड लेकर नकली परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा

जागरण संवाददाता भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को हरियाणा ओपन स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 01:09 AM (IST)
नकली एडमिट व आधार कार्ड लेकर नकली परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा
नकली एडमिट व आधार कार्ड लेकर नकली परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा

जागरण संवाददाता, भिवानी:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को हरियाणा ओपन स्कूल की बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 16 नकली छात्र परीक्षा देते पकड़े गए। इनमें एक नकली सरदार भी बना हुआ मिला। बोर्ड चेयरमैन ने इस दौरान धरपकड़ शुरू की तो एक छात्र ने जान को जोखिम में डालकर छत से छलांग लगा दी और दीवार के ऊपर से भी कूद गया। फ्लाइंग ने पांच छात्रों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया और शेष भागने में कामयाब हो गए।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा ओपन स्कूल के बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा का संचालन किया था। बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व उसके साथ लगते राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय में छापा मारा। फ्लाइंग को देखकर एक छात्र स्कूल की छत से स्कूल प्रांगण में कूद गया और कोई पकड़ न ले, इस डर से तुरंत करीब 7 फीट ऊंची दीवार को भी फांद गया। फ्लाइंग ने जांच शुरू की तो 11 और छात्र भी भाग खड़े हुए, लेकिन 5 छात्रों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन पांचों में एक परीक्षार्थी नकली सरदार भी बना हुआ था। इन सभी के पास फर्जी आधार कार्ड व फर्जी एडमिट कार्ड भी मिले हैं। सवाल उठता है कि इन छात्रों के पास नकली आधार कार्ड व नकली एडमिट कार्ड कैसे पहुंच गया।

--------------

16 के खिलाफ एफआइआर दर्ज

इस बारे में बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कहा कि सभी 16 नकली परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि नकली आधार कार्ड व नकली एडमिट कार्ड के मामले में भी पुलिस को अलग से जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी