नहरी पानी के लिए ढाणी माहू में किसान महापंचायत कल

संवाद सहयोगी तोशाम 1 सितंबर को गांव ढाणी माहू में तीन दर्जन से ज्यादा गांवों की नहरी पानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:44 AM (IST)
नहरी पानी के लिए ढाणी माहू में किसान महापंचायत कल
नहरी पानी के लिए ढाणी माहू में किसान महापंचायत कल

संवाद सहयोगी, तोशाम: 1 सितंबर को गांव ढाणी माहू में तीन दर्जन से ज्यादा गांवों की नहरी पानी को लेकर किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। सात गांवों के किसानों से शुरू हुई नहरी पानी की मांग अब पूरे भिवानी जिले के हक की लड़ाई बनती नजर आ रही है। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य व बाल क्रांति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील वर्मा ने बताया कि गत 24 सितंबर को क्षेत्र के गांव ढाणीमाहू में सात गांवों के किसानों की एक पंचायत हुई थी, जिसमें क्षेत्र के पांच सौ किसान शामिल हुए थे। किसानों ने जोरदार तरीके से इस इलाके की बंजर भूमि के लिए नहरी पानी की मांग उठाई थी। उधर ढाणीमाहू में ग्राम वासी बड़े पैमाने पर होने वाली इस किसान महापंचायत के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। किसान महापंचायत में हालांकि किसी भी राजनेता को आमंत्रित नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी