चेकलिस्ट में त्रुटि की सुधार 11 जनवरी तक करवाएं

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर ¨सह ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 06:21 PM (IST)
चेकलिस्ट में त्रुटि की सुधार 11 जनवरी तक करवाएं
चेकलिस्ट में त्रुटि की सुधार 11 जनवरी तक करवाएं

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर ¨सह ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2018 के लिए भेजे गये परीक्षा आवेदन पत्रों में चेकलिस्ट के माध्यम से त्रुटियों को 11 जनवरी तक ठीक किया जा सकेगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए डा. ¨सह ने बताया कि शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी विद्यालय बन्द हैं इसलिए चेकलिस्ट चेक करने के कार्य में आ रही समस्या के दृष्टिगत एवं हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की मांग पर शुद्धि करने की तिथि 6 से बढ़ाकर 11 जनवरी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में बताया गया कि काफी विद्यालयों द्वारा चेकलिस्ट में वर्तमान में की जा रही शुद्धियों के अतिरिक्त परीक्षार्थियों के डाटा जेंडर सम्बन्धित काफी त्रुटियां रह गई हैं, की जानकारी दी गई है । इसलिए चेकलिस्ट में जैंडर फील्ड के साथ-साथ नि:शक्त की श्रेणी भी खोली जा रही है। डा. जगबीर ¨सह ने यह भी बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा अपनी चेकलिस्ट में परीक्षार्थी के नाम,पिता के नाम, जन्म तिथि आदि की शुद्धि ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वे ये शुद्धियां उनको बोर्ड कार्यालय में पूर्ण रिकार्ड के साथ तथा निर्धारित शुल्क जमा करवाने उपरांत ही ठीक करवा सकेंगे। इसलिए सभी विद्यालयों को यह सलाह दी जाती है कि वे चेकलिस्ट में नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्म तिथि आदि की रही त्रुटियों को भी बोर्ड कार्यालय में आकर परीक्षा से पूर्व ठीक करवा लें।

chat bot
आपका साथी