स्मॉग के चलते आज और कल स्कूलों में रहेगा अवकाश: उपायुक्त

पर्यावरण में स्मॉग की अत्यधिक मात्रा होने के कारण प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:26 AM (IST)
स्मॉग के चलते आज और कल स्कूलों में रहेगा अवकाश: उपायुक्त
स्मॉग के चलते आज और कल स्कूलों में रहेगा अवकाश: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, भिवानी : पर्यावरण में स्मॉग की अत्यधिक मात्रा होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों की सेहत के मद्देनजर जिला में कक्षा पहली से 12 वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 4 व 5 नवंबर को अवकाश करने के निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में स्मॉग की मात्रा अत्यधिक बढ़ गई है। ऐसे में केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश सरकार को बच्चों की सेहत के प्रति सचेत होने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश सरकार के आदेशों पर शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 4 से 5 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। उपायुक्त ने शिक्षा अधिकारियों व सभी स्कूल मुखियाओं को इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी