कादमा में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी बाढड़ा गांव कादमा में चार नंबर बोरिग की ओर से गांव के लगभग 150 मकानों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 AM (IST)
कादमा में गहराया पेयजल संकट
कादमा में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: गांव कादमा में चार नंबर बोरिग की ओर से गांव के लगभग 150 मकानों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले छह माह से यह आपूर्ति भी बाधित रहती है। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सुचारु आपूर्ति की मांग की। गांव कादमा के ग्रामीणों ने बताया कि आबादी ज्यादा होने के कारण पूर्ववर्ती सरकार में जन स्वास्थ्यमंत्री किरण चौधरी ने तीस लाख की लागत से पेयजल घर का निर्माण कराया, लेकिन नहरी पानी न पहुंचने के कारण वह नकारा साबित हो रहा है। इसके चलते जनस्वास्थ्य विभाग ने गांव में अलग-अलग कालोनी में भूमिगत बोरिगों से जल आपूर्ति शुरू की। लेकिन बोरिग संख्या चार पिछले छह महीने से ठप है। राजेश सोनी, विकास गोयल, डा. मुरारी, इंद्र, पवन, सोमबीर, रविद्र, विजय, सजना, गिंदोड़ी, संतोष ने बताया कि बार-बार पंचायत और प्रशासन से गुहार लगाने पर भी स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। बोरिग का कमरा खंडहर हो चुका है। मोटर स्टार्टर भी कई बार जल चुका है। चारदीवारी भी पूरी तरह ढहने के कारण नालियों का गंदा पानी भी बोरवेल में जा रहा है।

chat bot
आपका साथी