पीड़ितों के लिए मददगार साबित हो रहा डायल 112 प्रोजेक्ट, 25 मिनट में बरामद किया छीना गया कैंटर, आरोपित भी दबोचा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा सरकार की ओर से पीड़ित लोगों को तुरंत पुलिस सह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:54 PM (IST)
पीड़ितों के लिए मददगार साबित हो रहा डायल 112 प्रोजेक्ट, 25 मिनट में बरामद किया छीना गया कैंटर, आरोपित भी दबोचा
पीड़ितों के लिए मददगार साबित हो रहा डायल 112 प्रोजेक्ट, 25 मिनट में बरामद किया छीना गया कैंटर, आरोपित भी दबोचा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा सरकार की ओर से पीड़ित लोगों को तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया डायल 112 प्रोजेक्ट काफी मददगार साबित हो रहा है। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। ऐसा ही एक वाकया दादरी जिले के गांव आदमपुर डाढ़ी में बीती रात को हुआ। जहां पर डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत इमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक छीने हुए कैंटर को मात्र 25 मिनट में बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार झोझू कलां थाना के गांव आदमपुर डाढ़ी में गुराना निवासी देशराज नामक व्यक्ति बीती रात अपने कैंटर वाहन को साइड में लगाकर सो रहा था। उसी दौरान कुछ युवक एक बोलेरो वाहन में सवार होकर आए तथा चालक देशराज के साथ मारपीट कर कैंटर को छीन कर महेंद्रगढ़ की तरफ फरार हो गए। पीड़ित चालक द्वारा जब 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी गई तो महज 10 मिनट में ही पुलिस का इमरजेंसी रिस्पोंस वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित चालक को साथ लेकर कैंटर का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 25 मिनट बाद ही पुलिस ने महेंद्रगढ़ से कुरावटा रोड पर उक्त कैंटर को एक व्यक्ति सहित काबू कर लिया। आरोपित की पहचान महेंद्रगढ़ निवासी रवि चौहान के रूप में हुई है। सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी : एसपी

दादरी जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि डायल 112 प्रोजेक्ट हरियाणा पुलिस का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि डायल 112 न केवल पुलिस बल्कि अन्य आपातकालीन सेवा जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस में भी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी विनोद कुमार ने कहा कि उक्त इमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल में तैनात पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। जिसके चलते इएएसआइ विजय सिंह, सिपाही प्रवीण, सिपाही विजेंद्र को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी