उपायुक्त ने की जिले में कोरोना संक्रमण मामले की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जिले में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या चिता का विषय बन चुका ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:54 AM (IST)
उपायुक्त ने की जिले में कोरोना संक्रमण मामले की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने की जिले में कोरोना संक्रमण मामले की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या चिता का विषय बन चुका है। ऐसे हालात में प्रशासन कोविड नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में ला सकता है। कोरोना से संक्रमित रोगी घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दें व उनके परिवार के सदस्य भी बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही एहतियात के साथ बाहर आएं। यह बात रविवार को दादरी के उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार के साथ कोरोना मामलों की समीक्षा करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि दादरी में अब तक कुल 524 मामले कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 221 अभी सक्रिय हैं और 302 ठीक हो गए हैं। एक रोगी का निधन हो गया था। कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है और नागरिकों को इसे काफी गंभीरता से लेना होगा। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी के सभी उपाय निरंतर जारी रखें। उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग कोरोना से संक्रमित होते हुए घरों से बाहर आ जाते हैं। यह स्थिति खतरनाक है। एक व्यक्ति 70 से 110 व्यक्तियों को संक्रमण के दायरे में ला सकता है। कोरोना मरीजों ने बाहर निकलना बंद नहीं किया तो मजबूरन उनको कोविड अस्पताल में दाखिल करना पड़ेगा। घर में एकांतवास की पालना जरूरी है। इस समय 37 मरीजों को कोविड अस्पताल में रखा गया है। स्कूलों में कोरोना के प्रति सावधानियां जरूरी

शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि 21 सितंबर को स्कूलों को खोलने की शुरुआत हो रही है। हर स्कूल का प्राचार्य यह सुनिश्चित करेगा कि उसके यहां कोई विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित न हो। स्कूल में शारीरिक दूरी, मास्क, साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। बाजारों में दुकानदार दो या तीन व्यक्तियों को ही काउंटर पर खड़ा होने दें। उपायुक्त ने कहा कि आमजन जागरूकता से इस बीमारी का सामना करें और लापरवाही न बरतें। रोजाना 1200 तक हो रहे कोरोना टेस्ट

दादरी के सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि अभी कोरोना के टेस्ट रोजाना एक हजार से 12 सौ तक किए जा रहे हैं। लगभग 28 हजार लोगों का टेस्ट हो चुका है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति कम से कम 17 दिन तक इस वायरस से पीड़ित रहता है। इसलिए पॉजीटिव होने पर 17 दिन तक मरीज हर किसी से दूर रहे। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं। स्वास्थ्य टीमें जांच के लिए घर पर आएं तो उन्हें सहयोग करें। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. चंचल तोमर व डा. संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे। डेंगू, मलेरिया के प्रति भी सावधानियां जरूरी

उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि इन दिनों डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसलिए नागरिक मच्छरों को अपने घरों के आसपास न पनपने दें। जलभराव न होने दें तथा साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशकों का छिड़काव करते रहना चाहिए। बुखार या शरीर में कोई तकलीफ होते ही चिकित्सक के पास इलाज के लिए जाएं।

chat bot
आपका साथी