नई-दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस गाड़ी को पहले की तरह निर्धारित रूट पर चलाने की मांग

जागरण संवाददाता भिवानी भारतीय रेल आम जनमानस के जीवन की धुरी है। कोरोना काल में भारती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 09:22 AM (IST)
नई-दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस गाड़ी को पहले की तरह निर्धारित रूट पर चलाने की मांग
नई-दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस गाड़ी को पहले की तरह निर्धारित रूट पर चलाने की मांग

जागरण संवाददाता, भिवानी : भारतीय रेल आम जनमानस के जीवन की धुरी है। कोरोना काल में भारतीय रेल भी प्रभावित रही। अब जब गाड़ी चलने लगी हैं तो नई-दिल्ली एवं चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस गाड़ी को पहले की तरह निर्धारित रूट पर चलाया जाए। इस मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने रेल मंत्री और मंडल प्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर के नाम स्टेशन मास्टर भिवानी को ज्ञापन ज्ञापन प्रधान महावीर डालमिया की अगवाई में सौंपा गया।

इस मौके पर प्रधान डालमिया ने कहा कि कोरोना के दौर में पैदा हुई परिस्थितियों के चलते रेल यात्रियों, व्यापारियों आदि सबको समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब कुछ गाड़ियां शुरू हो गई तो नई-दिल्ली एवं चंडीगढ़ के लिए एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन भी किया जाए। नई-दिल्ली एवं चंडीगढ़ के लिए चलने वाली ये एक्सप्रेस गाड़ी पिछले कई वर्षों से इन रूटों पर चलने वाली सबसे कामयाब गाड़ियां रही हैं। अब स्पेशल ट्रेनों का संचालन शूरू किया जा रहा हैं। हजारों यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेल के सफर का सहारा लेते हैं।

महावीर डालमिया ने कहा कि कोरोना काल से पहले भिवानी जंक्शन से नई दिल्ली एवं चंडीगढ़ आने व जाने के लिए नियमित रूप से गाड़ियां चलती थी। इनमें हजारों देनिक रेल यात्री, सिरसा, हिसार, हांसी, भिवानी, कलानौर, रोहतक, बहादुरगढ, नांगलोई, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला के यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचते थे। अब ये गाड़ी बंद हैं। इसलिए दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ज्ञापन के माध्यम से रेलमंत्री से ये मांग करता हैं, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भिवानी से प्रात: लगभग 6:30 बजे व शाम को नई दिल्ली से 5:00 बजे बाद वाया कलानौर रोहतक के रास्ते आने व जाने के लिए एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाए। इसके अलावा भिवानी से चंडीगढ़ के लिए वाया रोहतक-पानीपत के रास्ते गाड़ियों का संचालन करवाया जाए। दैनिक रेल यात्री संघ ने रेल मंत्री एवं मंडल प्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर से ये मांग की है कि जनहित में इन समस्याओं का समाधान जल्द करवाया जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल

इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया, रामप्रसाद राठोड, शिवकांत शर्मा, अर्जुन दास, कृष्ण महता, ललित शर्मा, सतबहादुर, बनारसी दास, राज कुमार दिनोदीया, गणेशी लाल वर्मा, शिवकुमार गोठवाल, मुकेश शर्मा, दयाकिशन पालुवास, मांगे राम, रोहताश वर्मा, महेंद्र,अक्षय, सुनील भारद्वाज, सुशील कुमार, हरेन्द्र कुमार, राज कुमार, ऋषिसिंह, आशू वर्मा, अजय जागड़ा, कुमार गौरव, सुंदर, गीतान्शु, मंदीप, चेतन वर्मा, राम अवतार, सतन्देर सिंह, रविकांत, सतीश कुमार, इंद्राज सिंह, सुंदर गुजरानी, बलराम जागडा, कुलदीप, दलबीर, संदीप, रमेश वर्मा, ओमपाल चौहान, कुलदीप तंवर, शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी