धर्मबीर सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग, अमित शाह को भेजा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भाजपा के युवा नेता राजकुमार धनखड़ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 07:24 PM (IST)
धर्मबीर सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग, अमित शाह को भेजा प्रस्ताव
धर्मबीर सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग, अमित शाह को भेजा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

भाजपा के युवा नेता राजकुमार धनखड़ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर भाजपा हाईकमान को प्रस्ताव भेजा है। शनिवार को गांव जगरामबास में स्थित उनके कार्यालय में युवा भाजपा कार्यकर्ताओं  ने बैठकर सर्व समिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार से भाजपा और एनडीए के पक्ष में मतदान कर प्रचंड बहुमत देने का काम किया है, उससे साफ है कि अब जनता को केवल विकास चाहिए। जनता ने नाम नहीं काम के नाम पर वोट देकर देश व प्रदेश में कमल खिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिनका लाभ आम व गरीब आदमी को मिला और उनसे वो विकास की मुख्य धारा में शामिल हो गए। इससे पहले गरीबों को केवल वोट बैंक समझा जाता था और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कुछ नहीं किया। वहीं भाजपा सरकार ने अंत्योदय योजना से समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सुध ली और उसको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। प्रदेश की मनोहरलाल सरकार ने प्रदेश में विकास किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी