मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर किसानों के धरने जारी, मृतक किसान को दी श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गंगहेड़ी से नारनौल जाने वाले नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:29 AM (IST)
मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर किसानों के धरने जारी, मृतक किसान को दी श्रद्धाजंलि
मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर किसानों के धरने जारी, मृतक किसान को दी श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

गंगहेड़ी से नारनौल जाने वाले नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर गांव ढाणी फौगाट व रामनगर में किसानों के धरने जारी रहे। मंगलवार को ढाणी फौगाट धरने पर मृतक किसान रामअवतार को श्रद्धांजलि दी गई। मांगें पूरी न होने पर किसानों ने सरकार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। रामनगर धरना कमेटी ने आठ अगस्त को दादरी में सीएम के आगमन पर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बाढड़ा के पूर्व विधायक रघबीर सिंह छिल्लर ने किसानों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान धरना दे रहे हैं। मंगलवार को भी दोनों स्थानों पर धरने जारी रहे। बीते शनिवार को धरनास्थल पर किसान रामअवतार की मौत हो गई थी, जिसको लेकर धरना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बाढड़ा के पूर्व विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने पहले मृतक किसान के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। कर्नल छिल्लर ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द किसानों की मांगों पर संज्ञान लेकर उनको पूरा करने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर कर्नल होशियार सिंह, सूबेदार सुमेर सिंह, सूबेदार धन सिंह यादव, पाल सरपंच, अजीत, विभिन्न खाप पंचायतों के पदाधिकारी, किसान संगठनों के पदाधिकारी, रामनगर सरपंच राजीव , ढाणी फौगाट सरपंच मंदीप, सुखवंत, जगमाल इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी