युवकों ने महंत की हत्या कर मंदिर में की लूटपाट

जागरण संवाददाता,भिवानी : महम भिवानी रोड स्थित बंदरों वाला जोहड़ हनुमत धाम हनुमान मंदिर मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:14 PM (IST)
युवकों ने महंत की हत्या कर मंदिर में की लूटपाट
युवकों ने महंत की हत्या कर मंदिर में की लूटपाट

जागरण संवाददाता,भिवानी : महम भिवानी रोड स्थित बंदरों वाला जोहड़ हनुमत धाम हनुमान मंदिर में सोमवार तड़के करीब 3 बजे करीब 8-9 युवक घुस गए। इसके बाद युवकों ने तेजधार हथियार से मंहत सहित करीब छह लोगों पर हमला बोल दिया। युवक पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर मंदिर से रुपये व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआइ में मंदिर के महंत ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मंदिर में मंगलवार को भंडारा लगना था। इसके लिए दान इकट्ठा था, जिस पर भी उक्त युवकों ने हाथ साफ कर दिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक कितनी नकदी व अन्य सामान ले गए।

गांव जताई निवासी घायल रमेश ने बताया कि वह मंदिर में सेवादार है। रविवार रात वह, मंदिर के महंत सोमवार गिरी, उनके ड्राइवर हरदीप, बाबा भलाई नाथ, बाबा बदरीगिल व जितेंद्र नाथ मंदिर में ही सो रहे थे। इसी बीच तड़के करीब 3 बजे 8-9 युवक लूट के इरादे से मंदिर में घुस आए। उन्होंने आते ही सोए हुए सभी लोगों पर तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले के बाद उक्त युवक मंदिर से नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी बीच जितेंद्र नाथ ने पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक उक्त युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घायलों को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने महंत सोमवार गिरी, बाबा बदरी गिल व हरदीप की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। वहीं रमेश व बाबा भलाई नाथ का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। रोहतक पीजीआइ में चिकित्सकों ने मंदिर के महंत सोमवार गिरी को मृत घोषित कर दिया। वर्जन:::::::::::

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी है। घायल रमेश के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया है।

देशराज दहिया, एसएचओ, सदर थाना,भिवानी।

chat bot
आपका साथी