सीएम विडो की शिकायतें जल्द निपटें : अजय

सीएम विडो अंत्योदय सरल और एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली समस्याओं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 04:42 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:07 AM (IST)
सीएम विडो की शिकायतें जल्द निपटें : अजय
सीएम विडो की शिकायतें जल्द निपटें : अजय

जागरण संवाददाता, भिवानी:

सीएम विडो, अंत्योदय सरल और एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के निवारण से संबंधित समीक्षा बैठक में लंबित समस्याओं का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक डीआरडीए सभागार में हुई। अध्यक्षता डीसी अजय कुमार ने की। बैठक में डीसी ने नगर परिषद और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा करें। इसके लिए अधिकारी मौके पर जाएं और टीमों का गठन करके अवैध कब्जे हटाएं। पंचायत और नप अधिकारी शिकायतों के निवारण में ढिलाई न बरतें। उनके काम के तेजी से जिला तीसरे से प्रथम स्थान पर भी आ सकता है।

डीसी ने शिक्षा विभाग, एलडीएम, पुलिस, कृषि विभाग, बिजल निगम, मार्केटिग बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तत्परता से निपटारा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि वे सोशल मीडिया पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें। इसके लिए कार्यालय में आते ही सबसे पहले पोर्टल को चैक करें। यदि कोई शिकायत आती है को उसका जवाब दें। इस अवसर पर एडीसी राहुल नरवाल, एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश मनोज कुमार गिल, तोशाम के एसडीएम मनीष, प्रशिक्षु एचसीएस जय प्रकाश और अंकिता, सीएमजीजीए आयुष सिघल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी