सोनाली फोगाट के खिलाफ चल रहे धरने को सीटू ने दिया समर्थन

सीटू) की भिवानी इकाई ने मार्केट कमेटी में चल रहे धरने का समर्थन किया व सोनाली फौगाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई करने व मार्केट कमेटी सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:31 AM (IST)
सोनाली फोगाट के खिलाफ चल रहे धरने को सीटू ने दिया समर्थन
सोनाली फोगाट के खिलाफ चल रहे धरने को सीटू ने दिया समर्थन

जागरण संवाददाता, भिवानी: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की भिवानी इकाई ने मार्केट कमेटी में चल रहे धरने का समर्थन किया व सोनाली फौगाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई करने व मार्केट कमेटी सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज करने की मांग की।

सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालसमंद अनाज मंडी में भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा मार्केट कमेटी हिसार के सचिव पर जूतों से हमला करने की घटना घोर निदनीय है। अभी तक भी प्रशासन व सरकार द्वारा मार्केट कमेटी सचिव को न्याय न देना कोरोना सक्रंमण में कोरोना योद्धाओं के मनोबल को ही गिरा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार करोना योद्धाओं डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस व कर्मचारियों को सम्मानित करने का ढ़ोंग कर रही है, वही उसके कुछ छुटभैया नेता आए दिन इन पर हमले कर रहे हैं। उनके विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा यदि जल्द ही मार्केट कमेटी सचिव को न्याय नहीं मिला तो सीटू कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर सीटू नेता रामफल देशवाल, धर्मबीर बामला, महाबीर चांग, फूलचन्द, ओमप्रकाश दलाल, महेन्द्र प्रजापति, महेश बामला आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी