बीमा, ई-कॉमर्स और कारपोरेट विषयों में बदलाव महत्वपूर्ण : डा. जैन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय जनता पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग, कौशल विकास केन्द्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:22 PM (IST)
बीमा, ई-कॉमर्स और कारपोरेट विषयों में बदलाव महत्वपूर्ण : डा. जैन
बीमा, ई-कॉमर्स और कारपोरेट विषयों में बदलाव महत्वपूर्ण : डा. जैन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय जनता पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग, कौशल विकास केन्द्र और उद्यमिता विकास क्लब से संयुक्त तत्वाधान में सीएमए करियर काउंस¨लग सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. एमके जैन की अध्यक्षता में भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सीएमए संजय आर्य ने बतौर मुख्य वक्ता सेमीनार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आर्य ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बारीकियों की सूक्ष्म जानकारी के लिए लागत लेखाकार बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सीएमए कोर्स के दौरान अर्जित ज्ञान निश्चित ही पेशेवर ज्ञान है जो आज के कारपोरेट जगत की आवश्यकता है। उन्होंने कोर्स पाठ्यक्रम और प्रत्येक स्तर पर कोर्स के महत्व को स्पष्ट किया। उद्यमिता विकास क्लब के संयोजक डा. एमके जैन ने कहा कि स्नातक शिक्षा दौरान वाणिज्य शिक्षा के समाहित पाठ्यक्रम को कौशल केन्द्रित किया जाना अनिवार्य है। डा. जैन ने बैं¨कग क्षेत्र, बीमा क्षेत्र, ई-कॉमर्स, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, रिटे¨लग, लेखांकन, अकेंक्षण इत्यादि विषयों में आ रहे बदलावों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. यशवीर ¨सह ने कौशल विकास को रोजगार का आधार बताया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत जिला उपायुक्त अजय ¨सह तोमर, जिला रेडक्रॉस सचिव अश्विनी मिश्रा के निर्देशन में छात्र, छात्राओं को हेलमेट के महत्व, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। मिश्रा ने कहा कि वर्ष दौरान जिले में हरियाणा राज्य रेडक्रॉस महासचिव डीआर शर्मा, राज्यपाल के सचिव वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विजय ¨सह दहिया के नेतृत्व में रेडक्रॉस के उद्देश्यों के दृष्टिगत मानवाधिकार, बाल श्रम, रक्तदान, सड़क सुरक्षा, वृद्धों का सम्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, आपदा प्रबंधन, दिव्यांगों के अधिकार, सामाजिक व्यवस्था आदि विषयों के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रो. प्रीति गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी