नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, तोशाम : राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:26 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया
नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, तोशाम : राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू में नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. पवन शर्मा ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमिता भिवानी की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमिता तथा खंड कोऑर्डिनेटर सविता ने कहा कि 1972 में युवा केंद्र की स्थापना की गई और 1987 में इसे भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत इसे एक संगठन का रूप दिया गया। आज केंद्र के जिला स्तर पर 623 कार्यालय स्थापित किए गए हैं और दस हजार के तकरीबन खंड कार्यालय स्थापित किए जा सके हैं। छात्राओं को संबोधित करते हुए डा. पवन शर्मा ने कहा कि युवा केन्द्र का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करना और उनमें रचनात्मकता और खेलों के प्रति रुचि का विकास करना है। 2 लाख 81 ह•ार गावों में 15 से 35 वर्ष तक के ग्रामीण युवा इन केन्द्रों से जुड़े हुए हैं। इसके अतिरिक्त डा. पवन शर्मा ने बताया कि युवा केंद्रों के साथ साथ युवा ग्रामीण महिला मंडल की स्थापना भी की गई है, जिनका कार्य ग्रामीण युवा महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, इसमें सिलाई, ब्यूटीशियन आदि कौशल विकास का प्रशिक्षण शामिल है। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में ग्रामीण युवाओं की भूमिका विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए प्रथम की मंजू ने प्रथम, रेखा ने द्वितीय और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमिता ने पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रो. दीपिका और प्रो मंजू बाला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। खंड कोऑर्डिनेटर सविता ने कहा कि उनका उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करके राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित करना है। कॉलेज के प्राचार्य डा. जगबीर मालिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और महाविद्यालय में इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन होते रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने में नेहा, पूनम, मुन्नी, रेखा, मोनिका व अन्य छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी