महक स्वामी का यूपीएससी में 393वां रैंक आने पर मुंढाल में खुशी मनाई

गांव मुंढाल में अपनी भांजी महक स्वामी के यूपीएससी में 393वां रैंक आने की खुशी में कार्यक्रम हुआ और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 05:49 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:11 AM (IST)
महक स्वामी का यूपीएससी में 393वां रैंक आने पर मुंढाल में खुशी मनाई
महक स्वामी का यूपीएससी में 393वां रैंक आने पर मुंढाल में खुशी मनाई

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव मुंढाल में अपनी भांजी महक स्वामी के यूपीएससी में 393वां रैंक आने की खुशी में कार्यक्रम हुआ और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया। यूपीएससी में चयनित महक मा. इंद्र सिंह की दोहती हैं। गांव वालों ने कहा कि हमारी दोहती ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि महक फिलहाल यमुनानगर में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं। उनके चयन पर सरपंच प्रियंका शर्मा, पूर्व सरपंच सोरण शर्मा, सतबीर शर्मा, सोनू भारद्वाज, मा. ताराचंद, प्रताप फौगाट, हवासिंह शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, हर्ष भारद्वाज, रामफल, दीपक भारद्वाज आदि अनेक ग्रामीणों ने गांव की भांजी को आशीर्वाद स्वरूप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे गांव की भांजी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है हमें बहुत खुशी है।

chat bot
आपका साथी